एग्जाम सेंटर के सामने खड़े दो छात्रों को कार ने कुचला, एक की मौत-दूसरा कर रहा जिंदगी-मौत से संघर्ष

Published : Jul 02, 2019, 06:07 PM IST
एग्जाम सेंटर के सामने खड़े दो छात्रों को कार ने कुचला, एक की मौत-दूसरा कर रहा जिंदगी-मौत से संघर्ष

सार

रांची.  कमलनगर कॉलोनी गेट पर रविवार सुबह 7 बजे बेकाबू कार ने दो स्टूडेंट को कुचल दिया।

रांची.  कमलनगर कॉलोनी गेट पर रविवार सुबह 7 बजे बेकाबू कार ने दो स्टूडेंट को कुचल दिया। यह घटना एग्जाम सेंटर के सामने हुआ। एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरा हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। हादसे के बाद लोगों ने मानवता नहीं दिखाई। जख्मी युवक को हॉस्पिटल पहुंचाने के बजाय लोग कार तोड़ने में बहादुरी दिखाते रहे। इतना ही कार ड्राइवर और उसमें सवार एक युवक को लोगों ने बुरी तरह से पीटा। ई-रिक्शा पर बेसुध बैठा रहा। बबरगंज पुलिस के पहुंचने पर दोनों की जान बच सकी। पुलिस ने घायल छात्र को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मृतक दीपक उम्र- 17 बक्सर जिले का रहने वाला था। जबकि घायल छात्र प्रकाश औरंगाबाद जिले का है। छात्रों का एग्जाम मिरजानहाट के एसएम गर्ल्स इंटर स्कूल में थी। दोनों सड़क किनारे खड़े होकर सेंटर खुलने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स