झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, खनन मामले में CM के खिलाफ दायर याचिका ख़ारिज

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। खनन मामले में सीएम सोरेन के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

Ujjwal Singh | Published : Nov 7, 2022 6:45 AM IST / Updated: Nov 07 2022, 12:30 PM IST

रांची(Jharkhnad). झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। खनन मामले में सीएम सोरेन के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही खनन विभाग का लीज आवंटित करने और उनके करीबियों द्वारा शेल कंपनी में निवेश करने के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये जनहित याचिका स्वीकार योग्य नहीं है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया है। 

सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ गलत तरीके से खनन लीज आवंटित करने और उनके करीबियों द्वारा शेल कंपनी में निवेश का आरोप लगाते हुए शिवशंकर शर्मा ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका को सही मानते हुए सुनवाई के योग्य माना था। इसके खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 17 अगस्त को हेमंत सोरेन और राज्य सरकार की अपील याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट में दी थी फैसले को चुनौती 
राज्य सरकार और सीएम सोरेन ने शिवशंकर शर्मा की इस याचिका की वैधता को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए दोनों याचिकाओं को सुनवाई के योग्य माना था। बाद में सरकार और हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। दोनों की ओर से कहा गया था कि बगैर किसी प्रकार के साक्ष्य के उनके खिलाफ याचिका सुनवाई के योग्य नहीं है । इसी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने खनन मामले में सीएम के खिलाफ दायर याचिका ख़ारिज कर दिया। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला