माता-पिता ने पढ़ाई के लिए भेजा, लेकिन बेटा बन गया आतंकी, नौकरी की जगह ट्रेनिंग के लिए जाना चाहता था पाकिस्तान

Published : Mar 15, 2022, 04:30 PM ISTUpdated : Mar 15, 2022, 04:38 PM IST
माता-पिता ने पढ़ाई के लिए भेजा, लेकिन बेटा बन गया आतंकी, नौकरी की जगह ट्रेनिंग के लिए जाना चाहता था पाकिस्तान

सार

यूपी ATS की ने सहारनपुर के देवबंद से एक संदिग्ध आतंकी को अरेस्ट किया है। यह युवक झारखंड का ही रहने वाला है, जैसे ही सुरक्षा एजेंसियों को उसके राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की खबर लगी तो उसे तुरंत पकड़ लिया गया।

रांची (झारखंड). तीन दिन पहले भोपाल से एटीएस ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, अभी उनसे पूछताछ जारी है। लेकिन इसी बीच 
यूपी ATS की ने सहारनपुर के देवबंद से एक संदिग्ध आतंकी को अरेस्ट किया है। यह युवक झारखंड का ही रहने वाला है, जैसे ही सुरक्षा एजेंसियों को उसके राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की खबर लगी तो उसे तुरंत पकड़ लिया गया। युवक के परिजनों को जब उसके पकड़े जाने का पता लगा तो वह शॉक्ड हैं। उनका कहना है कि उन्होंने तो अपने बेटे को पढ़ने क लिए भेजा था। लेकिन वह इन कामों में फंस जाएगा सोचा नहीं था।

ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाना चाहता था
दरअसल, सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार होने वाले इस युवक का नाम इनामुल हक उर्फ इनाम इम्तियाज है। जो कि मूलरुप से झारखंड के गिरिडीह जिले के पटना गांव का रहने वाला है। वह यूपी में रहकर पढ़ाई करता था। इम्तियाज़ के 5 भाई और एक बहन हैं, उसके सके एक भाई सरताज बेंगलुरु, दूसरा अफताब रायपुर और तीसरा अल्ताफ हैदराबाद के होटल में काम करता है। पकड़ा गया इनामुल पढ़ाई करता था। यूपी एटीएस की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाना चाहता था। वह भारत के बड़े धार्मिक स्थान पर धमाके की प्लानिंग में था।  

यह भी पढ़ें-भोपाल में पकड़े गए आतंकियों को कोर्ट ने 14 दिनों रिमांड पर भेजा, पुलिस ने सुनाई रात 3 बजे इनको पकड़ने की कहानी

मां बोली- मैंने तो बेटे को पढ़ने भेजा था
पकड़े गए युवक इनामुल के पूरे परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है। युवक मां फिरोजा खातून  ने मीडिया से बात करते हुए कहा-हमने तो अपने बेटे को पढ़ाई के लिए भेजा था। हम उसके लिए हर महीने पढ़ाई के लिए पैसे भेजते थे। हमे लगता है कि हमारे बेटे को जबरन झूठे केस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फंसाया है। पिता मो. इम्तियाज ने कहा कि उनका बेटा कोई आतंकवादी नहीं है। उसे एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। 

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों साथ जुड़ा था
बता दें कि जब यूपी एटीएस ने इनामुल का सोशल अकाउंट खंगाला तो चौंकाने वाली बात सामने आई। उसकी भारत में विभिन्न धार्मिक स्थानों पर विस्फोट करने की योजना बना रहा था। वह अपने फेसबुक, यूट्यूब और चैनलों से जिहादी वीडियो वायरल कर रहा था। वह एक अन्य व्यक्ति के जरिए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से जुड़ा था। इनामुल हक पिछले 2 महीने से यूपी के देवबंद में एक हॉस्टल के कमरा नंबर 9 में रह रहा था। ATS ने आरोपी के पास से 2 सिम भी बरामद किए हैं। 

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: भोपाल से पकड़ाए 6 आतंकी, थाने से 200 मीटर दूर बना रखा था आशियाना..पुलिस ने गोली चलाकर खोला दरवाजा
 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?