माता-पिता ने पढ़ाई के लिए भेजा, लेकिन बेटा बन गया आतंकी, नौकरी की जगह ट्रेनिंग के लिए जाना चाहता था पाकिस्तान

यूपी ATS की ने सहारनपुर के देवबंद से एक संदिग्ध आतंकी को अरेस्ट किया है। यह युवक झारखंड का ही रहने वाला है, जैसे ही सुरक्षा एजेंसियों को उसके राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की खबर लगी तो उसे तुरंत पकड़ लिया गया।

रांची (झारखंड). तीन दिन पहले भोपाल से एटीएस ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, अभी उनसे पूछताछ जारी है। लेकिन इसी बीच 
यूपी ATS की ने सहारनपुर के देवबंद से एक संदिग्ध आतंकी को अरेस्ट किया है। यह युवक झारखंड का ही रहने वाला है, जैसे ही सुरक्षा एजेंसियों को उसके राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की खबर लगी तो उसे तुरंत पकड़ लिया गया। युवक के परिजनों को जब उसके पकड़े जाने का पता लगा तो वह शॉक्ड हैं। उनका कहना है कि उन्होंने तो अपने बेटे को पढ़ने क लिए भेजा था। लेकिन वह इन कामों में फंस जाएगा सोचा नहीं था।

ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाना चाहता था
दरअसल, सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार होने वाले इस युवक का नाम इनामुल हक उर्फ इनाम इम्तियाज है। जो कि मूलरुप से झारखंड के गिरिडीह जिले के पटना गांव का रहने वाला है। वह यूपी में रहकर पढ़ाई करता था। इम्तियाज़ के 5 भाई और एक बहन हैं, उसके सके एक भाई सरताज बेंगलुरु, दूसरा अफताब रायपुर और तीसरा अल्ताफ हैदराबाद के होटल में काम करता है। पकड़ा गया इनामुल पढ़ाई करता था। यूपी एटीएस की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाना चाहता था। वह भारत के बड़े धार्मिक स्थान पर धमाके की प्लानिंग में था।  

Latest Videos

यह भी पढ़ें-भोपाल में पकड़े गए आतंकियों को कोर्ट ने 14 दिनों रिमांड पर भेजा, पुलिस ने सुनाई रात 3 बजे इनको पकड़ने की कहानी

मां बोली- मैंने तो बेटे को पढ़ने भेजा था
पकड़े गए युवक इनामुल के पूरे परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है। युवक मां फिरोजा खातून  ने मीडिया से बात करते हुए कहा-हमने तो अपने बेटे को पढ़ाई के लिए भेजा था। हम उसके लिए हर महीने पढ़ाई के लिए पैसे भेजते थे। हमे लगता है कि हमारे बेटे को जबरन झूठे केस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फंसाया है। पिता मो. इम्तियाज ने कहा कि उनका बेटा कोई आतंकवादी नहीं है। उसे एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। 

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों साथ जुड़ा था
बता दें कि जब यूपी एटीएस ने इनामुल का सोशल अकाउंट खंगाला तो चौंकाने वाली बात सामने आई। उसकी भारत में विभिन्न धार्मिक स्थानों पर विस्फोट करने की योजना बना रहा था। वह अपने फेसबुक, यूट्यूब और चैनलों से जिहादी वीडियो वायरल कर रहा था। वह एक अन्य व्यक्ति के जरिए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से जुड़ा था। इनामुल हक पिछले 2 महीने से यूपी के देवबंद में एक हॉस्टल के कमरा नंबर 9 में रह रहा था। ATS ने आरोपी के पास से 2 सिम भी बरामद किए हैं। 

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: भोपाल से पकड़ाए 6 आतंकी, थाने से 200 मीटर दूर बना रखा था आशियाना..पुलिस ने गोली चलाकर खोला दरवाजा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi