स्टूडेंट की बुक देखते ही शैतान बना टीचर, फिर मासूम के साथ किया जानवरों सा सलूक

Published : Oct 06, 2019, 04:00 PM IST
स्टूडेंट की बुक देखते ही शैतान बना टीचर, फिर मासूम के साथ किया जानवरों सा सलूक

सार

हजारीबाग जिले के एक प्राइमरी स्कूल में टीचर अख्तर हुसैन ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची को इतने बुरे तरीके से पीटा कि उसको अस्पताल में एडमिट करना पड़ गया। मासूम की गलती यह थी कि उसने अपनी बुक में मैथ के सवाल में कुछ गलतियां कर दी थीं।

रांची. कहते हैं एक अच्छा शिक्षक या गरु छात्रों की जिंदगी बदल देता है। उनका अपने ज्ञान से करियर बना देता है। लेकिन हम आपको बता रहे एक ऐसे टीचर के बारे में जिसे जान आप कहेंगे आखिर कोई इतना बेरहम कैसे हो सकता है। जिसने  तीसरी क्लास की बच्ची को होमवर्क के बहाने गहरा जख्म दे दिया।

स्टूडेंट की बुक देखते ही कहर बरपाने लगा टीचर
दरअसल, ये मामला हजारीबाग जिले के एक प्राइमरी स्कूल में सामने आया है। जहां टीचर अख्तर हुसैन ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली कोमल कुमारी छात्र को इतने बुरे तरीके से पीटा कि उसको अस्पताल में एडमिट करना पड़ गया। मासूम की गलती यह थी कि उसने अपनी बुक में मैथ के सवाल में कुछ गलतियां कर दी थीं।

मासूम कुछ कहती इससे पहले मारने लगा छड़ी
जब टीचर के दिए हुए गणित के सवाल को हल करके बच्ची दिखाने के लिए पहुंची तो वह काफी देखकर आग-बवूला हो गया और छात्र के ऊपर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। मासूम कुछ कह पाती इससे पहले ही आरोपी ने छड़ी से उसकी पिटाई कर दी। इतने बुरे तरीके से बच्ची को पीटा कि उसकी पीट पर गहरे जख्म बन गए।

टीचर बोला-इसलिए छात्रा को पीटा
जब मामला बढ़ा तो स्कूल की प्रिसिपल सुनीता सिन्हा ने कहा कि, हमने इस घटना के संबंध में टीचर से पूछताछ कर अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। जब आरोपी से पूछा गया तो वह बोला-मैंने छात्रा कई बार सही बताने के बावजूद भी वह सही तरीके से होमवर्क नहीं कर पाई इसलिए उसकी पिटाई कर दी।
 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स