स्टूडेंट की बुक देखते ही शैतान बना टीचर, फिर मासूम के साथ किया जानवरों सा सलूक

हजारीबाग जिले के एक प्राइमरी स्कूल में टीचर अख्तर हुसैन ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची को इतने बुरे तरीके से पीटा कि उसको अस्पताल में एडमिट करना पड़ गया। मासूम की गलती यह थी कि उसने अपनी बुक में मैथ के सवाल में कुछ गलतियां कर दी थीं।

रांची. कहते हैं एक अच्छा शिक्षक या गरु छात्रों की जिंदगी बदल देता है। उनका अपने ज्ञान से करियर बना देता है। लेकिन हम आपको बता रहे एक ऐसे टीचर के बारे में जिसे जान आप कहेंगे आखिर कोई इतना बेरहम कैसे हो सकता है। जिसने  तीसरी क्लास की बच्ची को होमवर्क के बहाने गहरा जख्म दे दिया।

स्टूडेंट की बुक देखते ही कहर बरपाने लगा टीचर
दरअसल, ये मामला हजारीबाग जिले के एक प्राइमरी स्कूल में सामने आया है। जहां टीचर अख्तर हुसैन ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली कोमल कुमारी छात्र को इतने बुरे तरीके से पीटा कि उसको अस्पताल में एडमिट करना पड़ गया। मासूम की गलती यह थी कि उसने अपनी बुक में मैथ के सवाल में कुछ गलतियां कर दी थीं।

Latest Videos

मासूम कुछ कहती इससे पहले मारने लगा छड़ी
जब टीचर के दिए हुए गणित के सवाल को हल करके बच्ची दिखाने के लिए पहुंची तो वह काफी देखकर आग-बवूला हो गया और छात्र के ऊपर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। मासूम कुछ कह पाती इससे पहले ही आरोपी ने छड़ी से उसकी पिटाई कर दी। इतने बुरे तरीके से बच्ची को पीटा कि उसकी पीट पर गहरे जख्म बन गए।

टीचर बोला-इसलिए छात्रा को पीटा
जब मामला बढ़ा तो स्कूल की प्रिसिपल सुनीता सिन्हा ने कहा कि, हमने इस घटना के संबंध में टीचर से पूछताछ कर अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। जब आरोपी से पूछा गया तो वह बोला-मैंने छात्रा कई बार सही बताने के बावजूद भी वह सही तरीके से होमवर्क नहीं कर पाई इसलिए उसकी पिटाई कर दी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short