एक करोड़ के इनामिया Maoist नेता पत्नी के साथ अरेस्ट, सारंडा के जंगलों से कई राज्यों को करता था लीड

उन पर एक करोड़ रुपये का पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था। वह पार्टी के सीनियर लीडर हैं और केंद्रीय कमेटी के मेंबर भी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 4:43 AM IST

रांची। झारखंड (Jharkhand) में बड़े माओवादी नेता (Maoist leader) को अरेस्ट किया गया है। गिरफ्तार माओवादी नेता पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। पुलिस ने माओवादी नेता प्रशांत बोस (Prashant Bose) उर्फ किशन दा को उनकी पत्नी शीला मरांडी (Sheela Marandi) के साथ गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मरांडी भाकपा (माओवादी) के सदस्य भी हैं।

भाकपा (माओवादी) के सीनियर लीडर हैं प्रशांत

प्रशांत उर्फ किशन दा (Kishan Da) पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन पर एक करोड़ रुपये का पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था। वह पार्टी के सीनियर लीडर हैं और केंद्रीय कमेटी के मेंबर भी हैं। वह भाकपा (माओवादी) पूर्वी क्षेत्रीय ब्यूरो के सचिव भी हैं।

पुलिस बड़ी सफलता मान रही

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला बोस बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में माओवादी गतिविधियों का प्रभारी था और माना जाता है कि वह सारंडा के जंगलों से काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें

ये कैसी दोस्ती: #Afghanistan के लोगों के लिए खाद्यान्न पहुंचाने के लिए नहीं दे रहा #Pakistan

किसान आंदोलन: 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली दिल्ली में अरेस्ट किसानों को पंजाब सरकार का 2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

H-1B Visa धारकों के जीवनसाथी को बड़ी राहत, ऑटोमेटिक वर्क ऑथराइजेशन परमिट का मिला अधिकार

Anil Deshmukh को नहीं मिली राहत, 15 नवम्बर तक कोर्ट ने बढ़ाया रिमांड

Share this article
click me!