झारखंड के लातेहार रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला साने आया है। जहां पलामू एक्सप्रेस में एक युवक का शव इंजन में फंसा मिला। गाड़ी की रप्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर चाहकर भी ट्रेन को नहीं रोक सका।
लातेहार. झारखंड के लातेहार से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक युवक का शव ट्रेन के इंजन में फंसा मिला। जबकि ट्रेन फुल स्पीड में दौड़ती रही। आलम यह था कि रफ्तार तेज होने के चलते ड्राइवर चाहकर भी ट्रेन को नहीं रोक सका। गाड़ी के स्टेशन पहुंचने के बाद ही लाश को इंजन से निकाला गया।
इस वजह से इंजन में आ फंसा युवक
दरअसल, यह ममला लातेहार रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जहां पलामू एक्सप्रेस में एक युवक का शव इंजन में फंसा मिला था। वहीं इस मामले के बारे में ट्रेन के गार्ड ने बताया कि पलामू एक्सप्रेस फुल स्पीड में बरवाडीह से आ रही थी, इसी दौरान कुमंडीह स्टेशन के पास एक युवक इसकी चपेट में आ गया और इंजन में फंस गया।
आधे घंटे तक कई ट्रेन फंसी रहीं
मामले जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं इंजन से शव निकालने में करीब आधा घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। वहीं इस दौरान कई ट्रेने बाधित रहीं। गार्ड ने बताया कि रफ्तार तेज होने के कारण ट्रेन को रोक पाना भी मुश्किल होता है, इसलिए बीच में गाड़ी को नहीं रोका जा सका।
कुछ दिन पहले भी हुई ऐसे ही एक मौत
बता दें कि लातेहार में ट्रेन हादसे की यह कोई पहली खबर नहीं है। कुछ दिन पहले ही दुमका जिले में ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई थी। वह रेलवे ट्रैक पार करते समय भागलपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में गया था। झारखंड में कई ऐसी जगह हैं कि रेलवे क्रासिंग नहीं, जिसके चलते आसपास के गांव के लोग अपनी सुविधा के हिसाब से ट्रैक पार करने के लिए रास्ता बना लेते हैं। जिसके चलते आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।