दशहरे का मेला देखने जा रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक परिवार के 4 लोगों समेत 5 की मौत

Published : Oct 05, 2022, 06:38 PM IST
दशहरे का मेला देखने जा रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक परिवार के 4 लोगों समेत 5 की मौत

सार

झारखंड के रामगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां बुधवार को तेज रफ़्तार अनियंत्रित कोयला लदे ट्रक ने पांच लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में सभी पांच लोगों की मौत हो गई है।

रामगढ़( Jharkhand). झारखंड के रामगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां बुधवार को तेज रफ़्तार अनियंत्रित कोयला लदे ट्रक ने पांच लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। ये लोग दशहरा मेला घूमने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार लोग एक ही परिवार के हैं।

जानकारी के मुताबिक बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल में दानिश पेट्रोल पंप के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। लोगों ने बताया कि भुरकुंडा की ओर से कोयला लदा ट्रक आ रहा था। पेट्रोल पंप के पास अचानक वह अनियंत्रित हो गया और उसने दो बाइक समेत सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi Weather Today: गुरुवार को रांची का मौसम कैसा रहेगा? ठंड, कोहरा और हवा का पूरा अपडेट पढ़ें
Ranchi Weather Today: रांची में मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड, IMD का येलो अलर्ट, स्कूल बंद