धनबाद में अंडरपास से गुजरी मालगाड़ी, हो गया बड़ा हादसा, बचाव के लिए जेसीबी ड्राइवर ने किया शर्मनाक काम

रेल अंडरपास का निर्माण कार्य 6 महीने से चल रहा था। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। हादसे की जानकारी मिलने के करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 13, 2022 4:37 AM IST

धनबाद. प्रधानाखाटा रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर रात करीब 12 बजे निर्माणाधीन रेल अंडरपास की मिट्टी धंस जाने से मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई। बता दें कि अंडरपास का काम करीब 6 माह से चल रहा था। मजदूर यहां मिट्टी की कटाई कर रहे थे उसी दौरान मालगाड़ी गुजरने से मिट्टी धंस गई और काम कर रहे मजदूर उसमें दब गए। एक मजदूर जिसका नाम भुवन बताया जा रहा है वह पूरा कमर तक धंसा हुआ था। वहां मौजूद जेसीबी से उसे निकालने का प्रयास किया गया लेकिन जैसे ही फिर से मिट्टी का मलवा गिरा घटना के बाद जेसीबी चालक जेसीबी छोड़कर वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर पुलिस और आरपीएफ की टीम पर मौके पर पहुंची।

पुलिस शव को निकाल कर अपने साथ ले जाना चाहते थे लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया। वो मुआवजे की मांग को लेकर सीनियर अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए मांग कर रहे थे। प्रशासन ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी। बताया जाता है कि घटना के बाद ठेकेदार और मुंशी भी मौके पर मौजूद थे लेकिन घटना के बाद मुंशी और ठेकेदार यहां तक कि जेसीबी चालक भी मौके से फरार हो गया। वहां काम कर रहे हैं अन्य मजदूरों ने गांव जाकर ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद चीख-पुकार मच गई।

Latest Videos

2 घंटे बाद पहुंची पुलिस बचाव के नहीं थे उचित उपाय
घटनास्थल पर आने के बाद ग्रामीण देखा कि मलबे से बाहर सिर्फ एक हाथ दिख रहा था। सूचना मिलने के 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस और आरपीएफ के पास बचाव के संसाधन नहीं थे। या देख मौके पर मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने काम करा रहे ठेकेदार पर सवाल करते करते हुए कहा कि बिना सेफ्टी के वहां पर कैसे काम हो रहा था। 

6 महीने से चल रहा था काम
अंडरपास का काम करीब 6 माह से चल रहा था। प्री-फ्रेब्रिकेडेट अंडरपास को रेल लाइन के अंदर पुश करने का काम चल रहा था। मजदूर आगे मिट्टी काट रहे रहे थे। उसी दौरान मालगाड़ी गुजरने पर मिट्टी धंस गई। सवाल है कि मालगाड़ी के गुजरते समय मजदूरों को वहां से हटाया क्यों नहीं गया। उनके नहीं हटने से ही उनकी जान चली गई। मिट्टी धंसने के बाद चार मजदूर उसमें दब गए थे। हादसे में दो लोग घायल हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों