धनबाद में अंडरपास से गुजरी मालगाड़ी, हो गया बड़ा हादसा, बचाव के लिए जेसीबी ड्राइवर ने किया शर्मनाक काम

रेल अंडरपास का निर्माण कार्य 6 महीने से चल रहा था। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। हादसे की जानकारी मिलने के करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 

धनबाद. प्रधानाखाटा रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर रात करीब 12 बजे निर्माणाधीन रेल अंडरपास की मिट्टी धंस जाने से मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई। बता दें कि अंडरपास का काम करीब 6 माह से चल रहा था। मजदूर यहां मिट्टी की कटाई कर रहे थे उसी दौरान मालगाड़ी गुजरने से मिट्टी धंस गई और काम कर रहे मजदूर उसमें दब गए। एक मजदूर जिसका नाम भुवन बताया जा रहा है वह पूरा कमर तक धंसा हुआ था। वहां मौजूद जेसीबी से उसे निकालने का प्रयास किया गया लेकिन जैसे ही फिर से मिट्टी का मलवा गिरा घटना के बाद जेसीबी चालक जेसीबी छोड़कर वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर पुलिस और आरपीएफ की टीम पर मौके पर पहुंची।

पुलिस शव को निकाल कर अपने साथ ले जाना चाहते थे लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया। वो मुआवजे की मांग को लेकर सीनियर अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए मांग कर रहे थे। प्रशासन ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी। बताया जाता है कि घटना के बाद ठेकेदार और मुंशी भी मौके पर मौजूद थे लेकिन घटना के बाद मुंशी और ठेकेदार यहां तक कि जेसीबी चालक भी मौके से फरार हो गया। वहां काम कर रहे हैं अन्य मजदूरों ने गांव जाकर ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद चीख-पुकार मच गई।

Latest Videos

2 घंटे बाद पहुंची पुलिस बचाव के नहीं थे उचित उपाय
घटनास्थल पर आने के बाद ग्रामीण देखा कि मलबे से बाहर सिर्फ एक हाथ दिख रहा था। सूचना मिलने के 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस और आरपीएफ के पास बचाव के संसाधन नहीं थे। या देख मौके पर मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने काम करा रहे ठेकेदार पर सवाल करते करते हुए कहा कि बिना सेफ्टी के वहां पर कैसे काम हो रहा था। 

6 महीने से चल रहा था काम
अंडरपास का काम करीब 6 माह से चल रहा था। प्री-फ्रेब्रिकेडेट अंडरपास को रेल लाइन के अंदर पुश करने का काम चल रहा था। मजदूर आगे मिट्टी काट रहे रहे थे। उसी दौरान मालगाड़ी गुजरने पर मिट्टी धंस गई। सवाल है कि मालगाड़ी के गुजरते समय मजदूरों को वहां से हटाया क्यों नहीं गया। उनके नहीं हटने से ही उनकी जान चली गई। मिट्टी धंसने के बाद चार मजदूर उसमें दब गए थे। हादसे में दो लोग घायल हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts