IPS बनकर खुश नहीं था यह युवा...ट्रेनिंग के दौरान करता रहा तैयारी और अब IAS बनकर किया ड्रीम पूरा

Published : Aug 04, 2020, 05:16 PM IST
IPS बनकर खुश नहीं था यह युवा...ट्रेनिंग के दौरान करता रहा तैयारी और अब  IAS बनकर किया ड्रीम पूरा

सार

जिंदगी में जो ड्रीम सोचा है, उसे पूरा करने हमेशा कोशिशें जारी रखें। आज नहीं तो कल, आपको अपनी मनमुताबिक मंजिल अवश्य मिलेगी। झारखंड के गढ़वा के रहने वाले शिवेंदु भूषण इसका सशक्त उदाहरण हैं। यूपीएससी-2018 में इन्हें 120वीं रैंक मिली थी। लिहाजा, इन्हें IPS के लिए चुना गया था। शिवेंदु खुश नहीं थे। वे IAS बनना चाहते थे। उन्होंने कोशिश जारी रखी और इस बार वे IAS बनकर ही मानें। बता दें कि 4 अगस्त को UPSC-2019 का रिजल्ट घोषित किया गया है।

गढ़वा, झारखंड.  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC-2019) ने 4 अगस्त को अपना रिजल्ट घोषित किया। इसमें गढ़वा के रहने वाले शिवेंदु भूषण ने 83वीं रैंक हासिल करके IAS बनने का अपना सपना साकार कर लिया। जिंदगी में जो ड्रीम सोचा है, उसे पूरा करने हमेशा कोशिशें जारी रखें। आज नहीं तो कल, आपको अपनी मनमुताबिक मंजिल अवश्य मिलेगी। शिवेंदु भूषण इसका सशक्त उदाहरण हैं। यूपीएससी-2018 में इन्हें 120वीं रैंक मिली थी। लिहाजा, इन्हें IPS के लिए चुना गया था। शिवेंदु खुश नहीं थे। वे IAS बनना चाहते थे। उन्होंने कोशिश जारी रखी और इस बार वे IAS बनकर ही मानें। शिवेंदु के पिता शैलेंद्र कुमार वर्मा बताते हैं कि वे  इस समय हैदराबाद स्थित IPS ट्रेनिंग अकादमी में है।


IIT एग्जाम में देशभर में मिली थी 227वीं रैंक
गढ़वा शहर के सहिजना मोहल्ला के रहने वाले शिवेंदु छह भाइयों में चौथे नंबर के हैं। उनकी स्कूलिंग आरके पब्लिक स्कूल से हुई। 12वीं के बाद वर्ष, 2011 में IIT एग्जाम में इन्होंने 227वीं रैंक हासिल की थी। शिवेंदु ने कानपुर से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके एक निजी कंपनी में जॉब किया। लेकिन उनका सपना तो आईएएस बनना था। यूपीएससी एग्जाम की तैयारियों को देखते हुए उन्होंने जॉब रास नहीं आ रहा था। लिहाजा, सालभर में ही नौकरी छोड़कर प्रशासनिक सेवा की तैयारी शुरू कर दी। शिवेंदु मानते हैं कि कोशिशें  कभी बेकार नहीं जातीं।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स