मियां कहता था, मैं जिसके साथ कहूं..चुपचाप कमरे में चली जाया करो, बीवी ने बॉयफ्रेंड को बताई यह बात

झारखंड के धनबाद में बीवी के इशारे पर शौहर के मर्डर का चौंकाने वाला केस सामने आया है। शौहर अपनी बीवी से देहव्यापार करता था। किसी से प्यार हो जाने के बाद बीवी इससे छुटकारा पाना चाहती थी।
 

धनबाद, झारखंड.  यहां के भूली थानाक्षेत्र में 27 जनवरी को मिली अज्ञात लाश के पीछे चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। इस शख्स की हत्या उसकी बीवी ने ही अपने प्रेमी के जरिये कराई थी। दरअसल, मृतक अपनी बीवी से वेश्यावृत्ति कराता था। इसी बीच बीवी को एक कस्टमर से प्रेम हो गया। इसके बाद वो वेश्यावृत्ति नहीं करना चाहती थी। मगर शौहर दबाव बनाता था। इससे गुस्से में आकर बीवी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। मृतक की पहचान अशफाक के रूप में हुई थी। जांच-पड़ताल में पता चला कि उसकी हत्या सद्दाम नामक शख्स ने गला दबाकर की थी। बाद में लाश को सुनसान जगह पर फेंककर चला गया था। इस हत्याकांड में दो अन्य लोग भी शामिल थे।

Latest Videos

कॉल डिटेल्स ने पकड़वाया..
एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि अशफाक की बीवी रुकसाना घटना के बाद पीड़ित बनी रही। हालांकि जब रुकसाना के मोबाइल नंबर की जांच की गई, तो मालूम चला कि उसकी बस्ताकोला इंडस्ट्रियल एरिया निवासी सद्दाम से काफी बातें होती थीं। बाद में जब रुकसाना से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। रुकसाना ने बताया कि अशफाक ही रोज घर पर कस्टमर लेकर आता था। अगर वो मना करती, तो मारता-पीटता था। रुकसाना ने बताया कि घटनावाले दिन भी अशफाक ने उसके साथ मारपीट की। उसने सद्दाम को बुला लिया। अशफाक ने शराब पी रखी थी, लिहाजा वो सद्दाम का मुकाबला नहीं कर सका।

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
संगम किनारे तैरती रोशनी, अद्भुत है महाकुंभ 2025 का रात का नजारा #Shorts #Mahakumbh2025
आतिशी ने बाप बदल डाला...? किसने दिया यह आपत्तिजनक बयान
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
वक्फ की जमीन पर Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के दावे का सच । Waqf Board