बीच सड़क पर सजा ली खुद की चिता, लोग खड़े हुए तमाशा देखते रहे

घटना झारखण्ड की है जहां एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। महिला का शरीर 40 प्रतिशत तक झुलस चुका है। आर्थिक विवाद से तंग आकर महिला ने उठाया कदम। 

 हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग थाना क्षेत्र की एक अधेड़ महिला जीवन दीदी (55) ने जिंदगी से तंग आ कर गुरुवार को आत्मदाह का प्रयास किया। महिला ने घर के सामानों को इकट्ठा कर अपनी चिता सजायी फिर खुद पर और चिता में रखे सामानों पर केरोसिन डाला और खुद को आग लगा ली। इस घटना में वह करीब 40 प्रतिशत तक झुलस गयी है। जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया। जिस समय जीवन दीदी आत्मदाह की तैयारी कर रही थी, मुहल्ले के काफी लोग वहां इकट्ठे थे लेकिन किसी ने भी उन्हें ऐसा करने से नहीं रोका। लोग तमाशबीन बने खड़े रहे और अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे। महिला के झुलसने के बाद एक-दो लोगों ने सहानुभूति दिखाते हुए उसके तन पर पानी डाला और अस्पताल लेकर गए।

भाई की मौत का लगा है गहरा सदमा

Latest Videos

महिला के घर के आसपास रहनेवाले लोगों ने बताया कि भाई की मौत के बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी है और इससे पहले भी दो-तीन बार उसने आत्महत्या का प्रयास किया है। घर में अकेली रहने के कारण वह तनाव की शिकार हो गई थी और छोटी-छोटी बातों को लेकर लोगों से उलझ जाती थी।
 
 इलाज के लिए आगे आये विधायक और एसडीओ
 
आर्थिक तंगी के चलते पीड़ित महिला के पास इलाज के लिए पैसे ना होने के कारण विधायक और एसडीओ ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। सदर विधायक मनीष जायसवाल पीड़ित महिला का इलाज करवाऐंगे। उन्होंने अपने प्रतिनिधि को महिला से मिलने के लिए भेजा है। एसडीओ मेघा भारद्वाज ने भी दारू सीओ को निर्देश दिया है कि पीड़िता महिला के घर जाकर स्थिति की जानकारी ले और आयुष्मान योजना के तहत उसके इलाज का तत्काल प्रबंध करायें।

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी