रेबिका हत्याकांड: मछली पकड़ रहे मछुआरों को मिली महिला की खोपड़ी, घर वालों ने की पहचान, फोरेंसिक टीम कर रही जांच

झारखंड के रेबिका पहाडिन हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतका का सिर बरामद किया है। शनिवार सुबह तालाब से मछली पकड़ रहे मछुआरों के जाल में यह खोपड़ी फंसी तो पुलिस को सूचना दी गई।

साहिबगंज(Jharkhand). झारखंड के रेबिका पहाडिन हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतका का सिर बरामद किया है। शनिवार सुबह तालाब से मछली पकड़ रहे मछुआरों के जाल में यह खोपड़ी फंसी तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंती पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में लिया है। रेबिका के परिजनों ने खोपड़ी की पहचान जरूर की है, लेकिन पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि खोपड़ी किसकी है। 

बता दें कि झारखंड के साहिबगंज के बोरियो थाना इलाके में रेबिका पहाड़ियां के शव के करीब 40 टुकड़े किए गए थे। आरोपी पति दिलदार अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी ने रेबिका से दूसरी शादी की थी। आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ मे बताया था कि घर में रोज-रोज के पारिवारिक कलह के चलते उसने रेबिका को मार दिया था और शव के टुकड़े कर कई स्थानों में फेंक दिए थे। मामले में आरोपी दिलदार अंसारी और उसके परिवार के आरोपी सदस्यों की भी गिरफ्तारी हुई है।

Latest Videos

तालाब से कुछ दूर पर ही मिले थे रेबिका के शव के टुकड़े 
बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ ने बताया कि तालाब में एक सिर मिला है। इसी जगह से महज दो सौ मीटर की दूर पर रेबिका के कुछ कपड़े और बाल और शव के टुकडे भी पूर्व में बरामद किए गए थे। रेबिका पहाड़िन के परिजनों से सिर की पहचान करवाई गई है। रेबिका के परिजनों ने सिर देख कर कहा है कि यह रेबिका का ही है। थाना प्रभारी ने कहा कि सिर सड़-गल जाने की वजह से ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि ये सिर उसी का है। आधिकारिक पुष्टि तभी हो पाएगी, जब इसका फॉरेंसिक रिपोर्ट आएगी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh