युवा लेखकों को कैसे प्रेरणा दे रहे हैं जमशेदपुर के राइटर अंशुमन भगत, जानिए उनकी दिलचस्प कहानी

अंशुमन किताबें लिखने के साथ-साथ शहर के अन्य युवाओं को सही दिशा देने का काम कर रहे हैं ताकि लेखन में रुचि रखने वाले अन्य युवा भी इसमें अपना करियर बना सकें।

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2022 5:30 PM IST / Updated: May 11 2022, 05:23 PM IST

बॉलीवुड में सिर्फ अभिनेता ही नहीं बल्कि बड़े लेखक, निर्देशक, कैमरामैन, एडिटर भी अपना नाम बनाते हैं, इसके अलावा भी इस क्षेत्र में कई जगहों पर अवसर हैं जिसमें कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खुद को निखार सकते हैं और एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी एक लेखक के जीवन में बहुत संघर्ष होता है और काफी संघर्ष के बाद भी समय तय करता है कि उसे सफलता मिलेगी या नहीं। जब सफलता मिलती है तो कमाई के रास्ते भी अपने आप खुल जाते हैं।

अब तक चार किताबें हो चुकी हैं प्रकाशित
अंशुमन भगत की वर्ष 2018 में पहली किताब "योर ओन थॉट" पब्लिश हुई थी, जिसे दिल्ली के इन्विंसिबल पब्लिशर ने प्रकाशित किया था। अब तक उनकी चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। हाल ही में ऑथर्स ट्री पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित भगत की चौथी किताब "एक सफर में" फिल्म जगत की आंतरिक सच्चाई, जीवन में ग्रंथों का महत्व तथा पाठकों को पूर्ण रूप से जीवन के वास्तविकता से परिचित कराने की कोशिश की गई है।

Latest Videos

हाल ही में मिला है बेस्ट ऑथर का अवॉर्ड
अंशुमन भगत को मोनोमौसुमी द्वारा वर्ष 2022 के सर्वश्रेष्ठ लेखक का पुरस्कार दिया गया है। सैकड़ों नामांकन में उन्हें सर्वश्रेष्ठ लेखक नामित किया गया था। अंशुमन को उनकी पुस्तक और लेखन शैली में उनके सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ लेखक के रूप में चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार उनकी किताब 'एक सफर में' के लिए मिला है, किताब 'एक सफर में' बॉलीवुड टीवी इंडस्ट्री की पर्दे के पीछे की कहानियों और अभिनेताओं के संघर्ष पर आधारित है।

युवाओं को दे रहे हैं प्रेरणा
जमशेदपुर के लेखक अंशुमन भगत ने कई वर्षों की मेहनत और अपनी काबिलियत के दम पर अच्छा मुकाम हासिल किया है। जिसके चलते अंशुमन काफी चर्चा में बने रहते हैं। अंशुमन किताबें लिखने के साथ-साथ शहर के अन्य युवाओं को सही दिशा देने का काम कर रहे हैं ताकि लेखन में रुचि रखने वाले अन्य युवा भी इसमें अपना करियर बना सकें। शुरूआती दौर में जब अंशुमन भगत खुद लेखन के क्षेत्र में आना चाहते थे तो उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर किताबों के प्रकाशन के संबंध में, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है और जिन्हें इससे जुड़ी जानकारी भी होती है, वे इसे सही से नहीं बताते, बल्कि गलत बताकर गुमराह करने का काम करते हैं लेकिन अंशुमन नहीं चाहते कि पुस्तक प्रकाशन से जुड़े नए लेखकों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े।

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें