Achala Ekadashi 2022: आयुष्मान और गजकेसरी योग में होगा अचला एकादशी का व्रत, मीन राशि में बनेगा त्रिग्रही योग

Published : May 23, 2022, 06:45 PM ISTUpdated : May 26, 2022, 10:06 AM IST
Achala Ekadashi 2022: आयुष्मान और गजकेसरी योग में होगा अचला एकादशी का व्रत, मीन राशि में बनेगा त्रिग्रही योग

सार

ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को अचला एकादशी (Achala Ekadashi 2022, Apara Ekadashi 2022) कहते हैं। इसका एक नाम अपरा भी है। इस बार ये एकादशी 26 मई, गुरुवार को है।

उज्जैन. इस बार गुरुवार (26 मई) को अचला एकादशी होने इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है। इस बार अचला एकादशी पर औ भी कई शुभ योग बन रहे हैं। इन योगों में की गई पूजा और उपाय हर मनोकामना पूरी कर सकती है और घर में सुख-समृद्धि लाती है। इस व्रत का महत्व  भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं युधिष्ठिर को बताया था। वैसे तो एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है लेकिन अचला एकादशी पर देवी लक्ष्मी की पूजा करने का भी विधान है। इससे कई तरह के लाभ मिलते हैं। आगे जानिए इस दिन बनने वाले योगों के बारे में… 

ये है एकादशी तिथि का समय (Apara Ekadashi 2022 Date And Time)
ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी तिथि मई 25, बुध‌वार की सुबह 10:32 से शुरू होगी जो अगले 26 मई, गुरुवार की सुबह लगभग 10:54 तक रहेगी। एकादशी की उदया तिथि 26 मई को होने से इसी दिन अचला एकादशी का व्रत करना श्रेष्ठ रहेगा।

इस दिन बनेंगे ये शुभ योग
- ज्योतिषियों के अनुसार, 26 मई को ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से आयुष्मान नाम का शुभ योग बन रहा है। इस शुभ योग में व्रत-उपवास करने का कई गुना फायदा मिलता है, वहीं इस दिन किए उपाय भी शीघ्र ही शुभ फल प्रदान करते हैं। 
- इसके अलावा अचला एकादशी पर गजकेसरी नाम का एक अन्य शुभ योग भी बन रहा है। ये योग मीन राशि में तब बनेगा, जब गुरु और चंद्रमा एक साथ इस राशि में होंगे।
- साथ ही इस दिन मीन राशि में मंगल ग्रह भी रहेगा, इस तरह एक ही राशि में गुरु, चंद्रमा और मंगल के होने ये त्रिग्रही योग भी कहलाएगा। 
- चूंकि मीन राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति स्वयं है, इसलिए गजकेसरी योग का फल और भी अधिक फायदा पहुंचाने वाला रहेगा।
- गुरुवार को दिन भर रेवती नक्षत्र रहेगा। गुरुवार और रेवती नक्षत्र के संयोग से मित्र नाम का शुभ योग भी इस दिन रहेगा, जो शुभ फल देने वाला है।


ये भी पढ़ें-

Apara Ekadashi 2022 Date: कब है अपरा एकादशी? इस दिन भूलकर भी न करें ये 7 काम, भुगतने पड़ सकते हैं भयंकर परिणाम


Bada Mangal 2022: ज्येष्ठ मास का बड़ा मंगल 24 मई को, इस विधि से करें हनुमानजी की पूजा और आरती

Hastrekha Shastra: अच्छी इनकम की ओर इशारा करती हैं हथेली पर मौजूद ये रेखाएं और निशान


 

PREV

Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।

Recommended Stories

12 जनवरी का राशिफल, शुक्र के राशि बदलने से 4 राशियों की चमकेगी किस्मत
Weekly Tarot Horoscope: इस सप्ताह 5 राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज