Akshaya Tritiya 2022: किन शुभ योगों में मनाया जाएगा अक्षय तृतीया पर्व, क्यों इस दिन को मानते हैं इतना खास?

Published : Apr 28, 2022, 02:59 PM IST
Akshaya Tritiya 2022: किन शुभ योगों में मनाया जाएगा अक्षय तृतीया पर्व, क्यों इस दिन को मानते हैं इतना खास?

सार

धर्म ग्रंथों के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) कहते हैं। इस तिथि का विशेष महत्व कई ग्रंथों में बताया गया है। अक्षय का अर्थ है जिसका कभी नाश न हो। उसी के अनुसार इस दिन किए गए पूजा, मंत्र जाप, उपाय आदि का संपूर्ण फल प्राप्त होता है।

उज्जैन. ये तिथि साल भर में आने वाले 4 अबूझ मुहूर्तों में से एक है। साथ ही इस दिन भगवान परशुराम की जयंती भी मनाई जाती है। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 3 मई, मंगलवार को है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया पर एक नहीं बल्कि 3 शुभ योग बन रहे हैं, जिसके चलते इसका महत्व और भी बढ़ गया है। आगे जानिए अक्षय तृतीया पर कौन-से शुभ योग बन रहे हैं व अन्य खास बातें…

अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं ये शुभ योग
पंचांग के अनुसार वैसाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी अक्षय तृतीया तिथि का आरंभ 3 मई, मंगलवार की सुबह 05:19 से होगा, जो अगले दिन 07:33 तक रहेगी। तृतीया तिथि दो दिन सूर्योदयकालीन रहेगी, लेकिन पर्वकाल यानी स्नान,दान आदि कार्य 3 मई, मंगलवार को करना ही श्रेष्ठ रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया पर्व शोभन, मातंग और लक्ष्मी योग में मनाया जाएगा। इस साल तृतीया तिथि मंगलवार को रहेगी। इस पर्व पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग होना विशेष शुभ फल देने वाला रहेगा।

इसलिए भी खास है ये तिथि
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, अक्षय तृतीया पर पितरों के निमित्त जलदान करने से यानी प्यासे लोगों को पानी पिलाने से पुण्य फल मिलता है और पितृ लंबे समय तक तृप्ति का अनुभव करते हैं। इस दिन गंगा नदी में स्नान का भी विशेष महत्व है। अगर गंगा में स्नान न कर पाएं तो घर पर ही गंगाजल मिलाकर नहाने से शुभ फल मिल सकते हैं।

अक्षय तृतीया से जुड़ी अन्य खास बातें
धर्म ग्रंथों के अनुसार, अक्षय तृतीया पर ही भगवान विष्णु के नर और नारायण अवतार का भी जन्म हुआ था और इसी तिथि से त्रेता युग का आरंभ भी माना जाता है। इस दिन स्वर्ण यानी सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। साथ ही पवित्र नदियों में स्नान करके दान-पुण्य करने से करोड़ों यज्ञों के समान पुण्य प्राप्त होता है। इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने का भी बड़ा महत्व है।

ये भी पढ़ें-

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना और उसकी पूजा करना क्यों माना जाता है शुभ?


Akshaya Tritiya 2022: कब है अक्षय तृतीया, इस तिथि को क्यों मानते हैं इतना शुभ? जानिए इससे जुड़ी खास बातें

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार ये आसान उपाय बना सकते हैं आपको मालामाल
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 9 December 2025: कौन जाएगा विदेश-बिजनेस में कौन करेगा बड़ी डील? जानें राशिफल से
Aaj Ka Rashifal 8 December 2025: किसे मिलेगा किस्मत का साथ-कौन रहेगा खाली हाथ? जानें राशिफल से