29 जनवरी को बुध होगा उदय और शुक्र चलने लगेगा सीधी चाल, रिश्तों में आएगा सुधार और बिजनेस में तेजी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण, संबंधों, दांपत्य, लग्जरी वस्तुओं आदि का प्रतिनिधि ग्रह है। ये ग्र धनु राशि में वक्री चल रहा है, जो 29 जनवरी को दोपहर 02.15 पर मार्गी हो जाएगा। ज्योतिषियों की माने तो ये ग्रह 19 दिसंबर 2021 को वक्री हुआ था।

उज्जैन. शुक्र के वक्रत्व काल में जो लोग प्रेम संबंधों में धोखा, अनदेखी, अपमान, परेशानी आदि का सामना कर रहे थे, उन्हें शीघ्र ही अच्छी खबर मिलने वाली है। शुक्र के मार्गी होते ही रिश्तों में सुधार आएगा। प्रेम संबंध एक बार फिर पटरी पर आएंगे और जीवनसाथी या प्रेमी-प्रेमिका के साथ बिगड़े संबंध सुधर जाएंगे। इसके साथ ही जिन लोगों का कास्मेटिक्स, ज्वेलरी, लग्जरी वस्तुओं का बिजनेस है उन्हें भी जल्द ही उनके कार्यो में उन्नति होती दिखाई देगी।

शुक्र की चाल बदलने से ये होगा असर
- जन्म कुंडली में शुक्र द्वितीय और सप्तम भाव का स्वामी होता है। वर्तमान में शुक्र नवम भाग्य भाव में वक्री चल रहा है जो 29 जनवरी से मार्गी हो जाएगा। 
- दूसरे भाव धन और वाणी का स्थान होता है। यहां शुक्र का मार्गी होना धन की आवक बढ़ाएगा, आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा। 
- अपनी वाणी के माध्यम से यदि आपने किसी का अपमान किया है, किसी का बुरा किया है तो उससे बात करें संबंधों में सुधार आ जाएगा। 
- पैसों की कमी के कारण जो काम आपके अटके हुए थे, वे भी गति पकड़ेंगे और शीघ्र ही आप एक समृद्ध जीवन की ओर बढ़ने लगेंगे।
- इसी तरह शुक्र सप्तम भाव का भी स्वामी होता है। सप्तम भाव दांपत्य, प्रेम, संबंधों और साझेदारी का स्थान है। 
- शुक्र के मार्गी होने से आपके बिगड़े संबंध सुधरने लगेंगे और आप एक अच्छे रिश्ते बनाने की ओर अग्रसर होंगे। प्रेम संबंध एक बार फिर मजबूत बनेंगे। 
- संबंधों में जो दूरी आ गई है वह भी पट जाएगी। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। साझेदारी के बिजनेस में लाभ होने लगेगा।

बुध का उदय भी 29 जनवरी को
29 जनवरी को सुबह 9.50 बजे पूर्व दिशा में बुध का उदय होगा। ग्रहों में राजकुमार कहलाने वाले बुध के अस्तकाल में व्यापार-व्यवसाय मंदा हो गया। बौद्धिक कार्य, लेखन-पठन करने वालों को परेशानी आई लेकिन अब बुध के उदय होने से बिजनेस भी गति पकड़ेंगे। नए कार्य प्रारंभ करने का यही सही समय होगा। जन्मकुंडली में बुध तीसरे और छठे भाव का स्वामी होता है। इसलिए इन दोनों भावों से जुड़े फलों में शुभता प्राप्त होगी।

 

ये भी पढ़ें...
 

Latest Videos

Shattila Ekadashi 2022: षटतिला एकादशी 28 जनवरी को, इस दिन ध्यान रखें ये बातें, क्या करें-क्या नहीं?

Mauni Amavasya 2022: मौनी अमावस्या 1 फरवरी को, जानिए शुभ मुहूर्त और इस दिन कौन-से काम करने चाहिए

Ratha Saptami 2022: 7 फरवरी को किया जाएगा रथ सप्तमी व्रत, ये है पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर