25 मई को सूर्य करेगा रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, शुरू होगा नौतपा, ग्रहों की स्थिति दे रही दुर्घटना के संकेत

हर साल ज्येष्ठ मास में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो नौतपा लगता है। कहते हैं कि इन 9 दिनों में गर्मी का प्रकोप बहुत ज्यादा होता है। सूर्य इस नक्षत्र में लगभग 14 दिनों के लिए आता है। इन चौदह दिनों के पहले के 9 दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं।

Manish Meharele | Published : May 19, 2022 6:05 AM IST / Updated: May 19 2022, 11:36 AM IST

उज्जैन. इस बार सूर्य 25 मई, को 08.16 पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इस नक्षत्र में ये सूर्य 8 जून की सुबह 06.40 मिनट तक रहेगा। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो इस समय सूर्य पृथ्वी के ठीक ऊपर होता है, जिससे उसकी सीधी किरणें यहां आने से वातावरण अत्यधिक गर्म हो जाता है और कई बार आंधी-तूफान की स्थिति भी बनती है। श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी का कहना है कि, नौतपा को देखकर ही बारिश की भविष्यवाणी की जाती है। आगे जानिए इस साल कैसे होगी बारिश…

नौतपा से होती है बारिश की भविष्यवाणी 
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि नौतपा के दौरान ही बारिश होने लगे तो इसे नौपता का गलना माना जाता है। फिर अच्छे मानसून की आशा नहीं की जा सकती है। यदि नौतपा के सभी दिन पूरे तपें, तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है। इस बार कुछ स्थानों पर नौतपा से पहले ही बारिश हो रही है, ये अच्छा संकेत नहीं है।
- सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते समय मेष राशि में राहु-शुक्र की युति बनेगी और वृषभ राशि में सूर्य और बुध की युति बनेगी, जिससे बुधादित्य नाम का शुभ योग बनेगा। मीन राशि में मंगल, चंद्र और गुरु की युति रहेगी। केतु तुला राशि में रहेगा। 
- डॉ. तिवारी के अनुसार, ग्रहों की स्थिति देखते हुए देश के पूर्वी पश्चिमी और दक्षिणी भाग में नौतपा के दौरान आंधी तूफान की स्थिति बन सकती है। जान और माल का नुकसान भी हो सकता है। सूर्य की स्थिति के कारण नौतपा में कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।
- इस बार नौतपा के शुरूआती 6 दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी और उमस भी रहेगी। वहीं अंतिम 3 दिन हवाएं खूब तेज चलेंगी। कहीं कहीं मध्यम बारिश की संभावना है तो कहीं बौछारें भी हो सकती है। ऐसा कहा जाता है कि रोहिणी के दौरान यदि बारिश हो जाए तो बाद में सामान्य से कम बारिश होती है।

ये भी पढ़ें-

14 जून तक रहेगा हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना ज्येष्ठ, इस महीने में ये 1 सब्जी भूलकर भी न खाएं

इन 4 तरह के लोगों के पास भूलकर भी नहीं जाना चाहिए, इनसे सलाह लेने से भी बचें

बड़े काम के हैं हथेली पर मौजूद 3 तिल, इनके होने से पता चलता है मालामाल रहेंगे या कंगाल

 

Share this article
click me!