
उज्जैन. हीरा शुक्र ग्रह का रत्न है। शुक्र से संबंधित शुभ फल पाने के लिए इसे पहना जाता है। हीरा हर किसी के लिए नहीं होता, लेकिन आज-कल ज्वेलरी में यह इतना अधिक चलन में आ गया है कि हर कोई इसे पहनने लगा है। यदि आप ज्योतिषीय उपायों के लिए हीरा पहन रहे हैं तो उसे खरीदने से पहले कुछ बातें अवश्य जान लेना चाहिए वरना यह मुसीबतें बढ़ा भी सकता है। हीरे का दोषरहित होना अत्यंत आवश्यक है। आगे जानिए हीरे से जुड़ी खास बातें…
हीरे में होते हैं 8 गुण
अग्निपुराण में हीरे के आठ गुण और नौ दोष बताए गए है। जिसके अनुसार आठ गुण इस प्रकार हैं- जिस हीरे के फलक समान हों, कोण उच्च हों, धार तीक्ष्ण हों, पानी में तैरता हो, निर्मल हो, उज्ज्वल हो, दोष रहित हो, तौल में लघु हो, वह आठ गुणों से युक्त हीरा होता है।
हीरे के 9 दोष
अग्निपुराण के अनुसार, हीरे के 9 दोष इस प्रकार हैं- कौवे के पैर जैसा चिह्न, बिंदु, रेखा, मलिनता, टूटा-फूटा, वृत्ताकार होना, जौ के आकार का होना, कोणों का छोटा या बड़ा होना ये नौ प्रकार के दोष होते हैं। काक दोष : कौवे के पैर जैसे चिह्न को काक पद कहते हैं। यह चार प्रकार का होता है षटकोण काकपद, छोटे आकार का नुकीला काक पद, बड़े कोमल समान आकृति का तथा उज्ज्वल। ये तीनों काकपद वाला हीरा मृत्यु देने वाला कहा गया है। इसके अलावा चौथे प्रकार का टूटा-फूटा काकपद भी अशुभ होता है।
हीरे का बिंदु दोष
हीरे के अंदर छींटे जैसे बिंदु होत हैं। बिंदु को ही आवर्तक, वर्तक, भालबिंदु तथा यवाकृति कहा जाता है। इनमें आवर्तक बिंदु वाला हीरा बल और आयु को कम करता है। बड़े वृत्ताकर बिंदु वाला हीरा धन का नाशक होता है। भालबिंदु वाला हीरा अपने स्थान को छुड़वा देता है तथा यव आकार का बिंदु क्षय रोग देता है। इसी प्रकार रेखा दोष, मल दोष सहित अन्य दोष वाला हीरा अनेक प्रकार के कष्ट देता है। इसलिए शास्त्रीय परंपरा में हीरे के जो गुण बताए गए हैं उन्हीं का अनुसरण करते हुए हीरा धारण करना चाहिए।
ये खबरें भी पढ़ें
दिन के अनुसार रोज करें ये आसान उपाय, मिलेंगे ग्रहों के शुभ फल और बनेंगे धन लाभ के योग
16 दिसंबर से 14 जनवरी 2021 तक का समय है बहुत खास, ये उपाय कर सकते हैं आपकी परेशानियां दूर
बुध के राशि परिवर्तन से इन 4 राशि वालों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए किस राशि पर कैसा होगा असर
धनु से निकलकर मकर राशि में आया शुक्र, किसकी चमकेगी किस्मत और किन राशियों की बढ़ेगी परेशानी, जानिए
30 दिसंबर तक मकर राशि में रहेगी शुक्र-शनि की जोड़ी, इन 4 राशि वालों को होगा फायदा
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।