16 फरवरी को बसंत पंचमी पर शुभ योग, सभी तरह की खरीदारी के लिए खास रहेगा ये पर्व

इस बार बसंत पंचमी का पर्व 16 फरवरी, मंगलवार को है। चंद्रमा रेवती नक्षत्र और मीन राशि में होने से शुभ नाम का योग इस दिन बन रहा है। ये योग प्रॉपर्टी और वाहन खरीदारी के लिए खास है।

उज्जैन. इस बार बसंत पंचमी का पर्व 16 फरवरी, मंगलवार को है। चंद्रमा रेवती नक्षत्र और मीन राशि में होने से शुभ नाम का योग इस दिन बन रहा है। ये योग प्रॉपर्टी और वाहन खरीदारी के लिए खास है। माघ महीने के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि होने से इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। इसलिए इस दिन विवाह और अन्य मांगलिक काम किए जाते हैं, लेकिन इस बार गुरु और शुक्र तारा अस्त होने से इस दिन शादी के लिए मुहूर्त नहीं है।

बसंत पंचमी 16 को पूरे दिन

इस साल पंचमी तिथि 16 फरवरी को सूर्योदय के साथ ही शुरू हो जाएगी और अगले दिन सुबह तक रहेगी। इसलिए इस दिन पंचमी तिथि में देवी सरस्वती की पूजा और सभी शुभ काम किए जाएंगे। मंगलवार और पूर्णा तिथि होने से इस दिन हर तरह की खरीदारी की जा सकेगी।

Latest Videos

क्यों मनाते हैं बसंत पंचमी का पर्व?

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, माघ महीने के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है। ग्रंथों में बताया गया है कि इस दिन देवी सरस्वती प्रकट हुई थीं। तब देवताओं ने देवी की स्तुति की। स्तुति से वेदों की ऋचाएं बनीं और उनसे वसंत राग। इसलिए इस दिन को वसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देवी सरस्वती की विशेष पूजा होती है। बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी इसी दिन किया जाता है। इस पर्व पर देवी सरस्वती को खीर या मिठाई का भोग लगाया जाता है। उसके बाद बच्चे को पहली बार ये प्रसाद खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी किया जाता है।

बसंत पंचमी और शुभ योग के बारे में ये भी पढ़ें

2021 में मांगलिक कामों के लिए करना होगा लंबा इंतजार, विवाह का पहला मुहूर्त 22 अप्रैल को

साल 2021 में जनवरी से मार्च के बीच में सिर्फ 1 शुभ मुहूर्त, कुल 51 दिन हो सकेंगे मांगलिक कार्य

देवी सरस्वती का वाहन है हंस, इससे सीख सकते हैं लाइफ मैनेजमेंट के अनेक सूत्र

वसंत पंचमी पर करें ये पाठ, सफल हो सकते हैं आपके सारे काम

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर,पानी की बूंद तक नहीं गिरी: Video
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
महाकुंभ में पहुंचे तीन फीट के बाबा! 32 साल से नहीं किया है स्नान। Mahakumbh 2025