सार
साल 2021 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस साल विवाह आदि के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। 14 जनवरी तक मल मास होने से मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी और इसके बाद गुरु और शुक्र तारा अस्त होने से विवाह नहीं हो पाएंगे।
उज्जैन. साल 2021 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस साल विवाह आदि के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। 14 जनवरी तक मल मास होने से मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी और इसके बाद गुरु और शुक्र तारा अस्त होने से विवाह नहीं हो पाएंगे।
विवाह का पहला मुहूर्त अप्रैल में
ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल विवाह का पहला मुहूर्त 22 अप्रैल को है। इसके बाद से देवशयनी एकादशी यानी 15 जुलाई तक विवाह के मुहूर्त हैं। इस बीच 37 विवाह मुहूर्त आ रहे हैं। वहीं, 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से 13 दिसंबर तक विवाह के लिए कुल 13 मुहूर्त होंगे।
वसंत पंचमी पर भी मुहूर्त नहीं
साल 2021 में वसंत पंचमी 16 फरवरी को है। शास्त्रों में इसे भी शादी जैसे मांगलिक कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है, लेकिन इस दिन सूर्योदय के साथ ही शुक्र तारा अस्त हो जाएगा। इस कारण इस दिन भी विवाह का योग नहीं बन रहा है।
ये हैं साल 2021 में विवाह मुहूर्त
अप्रैल- 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30
मई - 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30
जून - 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24
जुलाई - 1, 2, 7, 13 और 15
नवंबर - 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30
दिसंबर - 1, 2, 6, 7, 11 और 13