Katrina Kaif Vicky Marriage: कैसे रहेगी “विक-केट” की मैरिड लाइफ, क्या कहते हैं इन सिने स्टार्स के सितारे?

Published : Dec 04, 2021, 02:33 PM IST
Katrina Kaif Vicky Marriage: कैसे रहेगी “विक-केट” की मैरिड लाइफ, क्या कहते हैं इन सिने स्टार्स के सितारे?

सार

बॉलीवुड की जोड़ियों में जल्दी ही एक नाम और जुड़ने वाला है। ये नाम है अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal)। 9 दिसंबर 2021 को इन दोनों का विवाह राजस्थान के एक रिजार्ट में होने वाला है।

उज्जैन. कटरीना कैफ 2003 से बॉलीवुड में सक्रिय है जबकि विक्की कौशल 2015 में आई फिल्म मसान के बाद सुर्खियों में आए।  खबरें हैं कि पिछले दो सालों से दोनों का गुपचुप रोमांस जारी है। दोनों के बीच एज गैप भी चर्चा में हैं। कटरीना विक्की से 5 साल बड़ी हैं। कैट जहां 38 साल की हैं, वहीं विक्की की उम्र 33 साल ही है। विक्की और कटरीना की जोड़ी को लोगों ने ‘विक-केट’ का नाम दिया है। सोशल मीडिया पर उपलब्ध जन्म कुंडली के अनुसार, उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानिए कैसे रहेगी कटरीना कैफ और विक्की कौशल की मैरिड लाइफ…  

क्या कहते हैं विक्की कौशल के सितारे
विक्की कौशल की जन्म 16 मई 1988 को मुंबई में हुआ है। गुरु एवं चंद्र की युति इनकी कुंडली में है, जिससे गजकेसरी नाम का शुभ योग बन रहा है। इसके साथ ही मंगल और राहु एक ही भाव में होने से अंगारक योग भी इनकी कुंडली में है। वर्तमान में इन पर राहु की महादशा चल रही है। इसी राहु की महादशा में उन्हें सफलता प्राप्त हुई है। राहु की महादशा इन पर साल 2026 तक चलेगी। इस दौरान इन्हें और भी कई बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। इनकी कई फिल्में इस दौरान अच्छी बिजनेस करेंगी और इनके अभिनय की प्रशंसा भी होगी।
इसी महादशा में इनका विवाह कटरिना कैफ के होने जा रहा है।

क्या कहते हैं कटरीना कैफ के सितारे
प्राप्त जन्म कुंडली के अनुसार, कटरिना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ है। इनकी राशि कन्या है। इनकी कुंडली में शनि उच्च का है। गुरु भी मित्र राशि वृश्चिक में स्थित है। कटरीना की सफलता में इन दोनों ग्रहों का खास योगदान है। वर्तमान में कटरीना पर
गुरु की महादशा चल रही है, जो फायदे देने वाली है। इसके बाद 2030 तक इन पर शनि की महादशा रहेगी। ये दोनों ही स्थितियां इनके लिए शुभ फल देने वाली है।

कैसी रहेगी मैरिड लाइफ?
9 दिसंबर 2021 को चंद्रमा कुंभ राशि में रहेगा। जो विक्की कौशल की राशि से दशम एवं कटरीना की राशि कन्या से छठे स्थान पर रहेगा। चंद्रमा की यह स्थिति दोनों के लिए शुभ फल देने वाली है। निकट भविष्य में इनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। दोनों के बीच आपसी सामंजस्य भी बना रहेगा। छोटी-मोटी बातों को छोड़ दिया जाए तो इनका शेष वैवाहिक जीवन खुशियों भरा रहेगा। करियर एवं संतान के योग से भी इन दोनों की कुंडलियां शुभ है। इसमें भी कोई समस्याएं आने की संभावना नही है। 
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 8 December 2025: किसे मिलेगा किस्मत का साथ-कौन रहेगा खाली हाथ? जानें राशिफल से
Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल