
उज्जैन. ज्योतिषियों के अनुसार, 25 अप्रैल के बाद बुध ग्रह 2 जुलाई को अपनी ही राशि यानी मिथुन में आ जाएगा। बुध ग्रह आमतौर पर एक राशि में 21 दिनों तक रहता है। लेकिन इस बार ये वृष राशि में 68 दिनों तक रहेगा। बुध ग्रह अगर एक राशि में 21 दिन से ज्यादा रहे तो उसे ज्योतिषीय भाषा में अतिचारी कहा जाता है। इससे शुभ और अशुभ दोनों तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं।
ऐसी रहेगी बुध की स्थिति
ज्योतिषियों के अनुसार बुध ग्रह 25 अप्रैल को राशि परिवर्तन कर वृषभ में प्रवेश करेगा। इसके बाद ये ग्रह 10 मई से 3 जून तक वक्री अवस्था में रहेगा यानी टेढ़ी चाल चलेगा। साथ ही 13 मई से 9 जून तक बुध ग्रह अस्त रहेगा। सीधी भाषा में कहा जाए तो वृषभ राशि में 68 दिन रहते हुए बुध 24 दिन वक्री अवस्था में 27 दिन तक अस्त अवस्था में रहेगा। इस दौरान इसके प्रभाव में परिवर्तन देखने को मिलेगा।
इन 3 राशि वालों को रहना होगा संभलकर
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा के बाद बुध ग्रह ही सूर्य के सबसे नजदीक रहता है। ये ग्रह ज्ञान, बुद्धि और वाणी का स्वामी है। इसके राशि परिवर्तन का सीधा असर हमारे जीवन पर दिखाई देता है।
- पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, बुध का वृषभ राशि में प्रवेश मेष, कर्क, सिंह, तुला और धनु राशि वालों के लिए शुभ रहेगा। इन राशि वालों को बिगड़े हुए काम बन सकते हैं और सफलता मिलने के योग भी बनेंगे।
- वहीं वृष, कन्या, मकर और मीन राशि वालों के लिए समय सामान्य रहेगा। इनके जीवन पर बुध के राशि परिवर्तन का कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा।
- मिथुन, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों को बुध के राशि परिवर्तन के बाद से थोड़ा संभलकर रहना होगा। कोई अप्रिय घटना इन राशि के लोगों के साथ हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
शनि का राशि परिवर्तन, सूर्यग्रहण और शनिश्चरी अमावस्या का संयोग, कई सौ सालों में होती है ऐसी दुर्लभ घटना
कालसर्प योग का है राहु-केतु से खास कनेक्शन, इसके अशुभ फल से बचने करना चाहिए ये उपाय
Shanishchari Amavasya 2022: शनिश्चरी अमावस्या 30 अप्रैल को, राशि अनुसार ये चीजें दान करने से मिलेंगे शुभ फल
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।