Budh Ashtami 2022: कुंडली में अशुभ है बुध ग्रह तो 20 जुलाई को बुधाष्टमी पर करें मंत्र जाप और ये उपाय

धर्म ग्रंथों के अनुसार, जिस बुधवार को अष्टमी तिथि का योग बने, उस दिन बुधाष्टमी का पर्व मनाना चाहिए। इस बार 20 जुलाई को ये संयोग बन रहा है। इस दिन बुध ग्रह की पूजा और उपाय विशेष रूप से करनी चाहिए।

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हमारे सौर मंडल में कुल 9 ग्रह हैं। ये सभी हमारे जीवन को किसी न किसी रूप में प्रभावित करते हैं। इन सभी ग्रहों के पास अलग-अलग पद भी हैं जैसे सूर्य ग्रहों के राजा हैं, मंगल सेनापति और बुध को राजकुमार कहा जाता है। अगर कुंडली में बुध से संबंधित कोई दोष हो तो उसे दूर करने के लिए बुधाष्टमी (Budh Ashtami 2022) प्रमुख दिन होता है। इस बार ये संयोग 20 जुलाई को बन रहा है। आगे जानिए इस दिन कैसे करें बुध ग्रह की पूजा और उपाय…

इस विधि से करें बुधदेव की पूजा (Budh Ashtami 2022 Puja Vidhi)
बुधाष्टमी के के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद हरे रंग के वस्त्र पहनकर किसी शांत स्थान पर बैठकर  ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र की 17, 5 या 3 माला जप करें। दिनभर व्रत रखें। शाम को भोजन कर सकते हैं, लेकिन वो बिना नमक का होना चाहिए। संभव हो तो मूंग दाल या इससे बने खाद्य पदार्थ ही खाएं। भोजन से पहले तुलसी के पत्ते चरणामृत या गंगाजल के साथ ग्रहण करें। इस व्रत को करने से विद्या, धन का लाभ होता है। बुधाष्टमी पर व्रत और पूजा करने से व्यापार में उन्नति होती है और बुध ग्रह के दोष दूर होते हैं।

बुध कमजोर हो तो…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्म कुंडली में यदि बुध ग्रह कमजोर हो तो जीवन में पैसों की तंगी बनी रहती है। कर्ज लगातार बढ़ता रहता है। बहन, बुआ, मौसी आदि से रिश्ते खराब हो जाते हैं। आत्मविश्वास में भी कमी आती है और बुद्धि का स्तर कम हो जाता है। 

Latest Videos

ये उपाय कर सकते हैं बुधाष्टमी पर
1.
जन्म कुंडली में अगर बुध पाप ग्रहों से पीड़ित हो तो बुधाष्टमी के शुभ योग में गायों को हरा चारा खिलाएं।
2. बुधाष्टमी पर तांबे के टुकड़े में छेद करके नदी में प्रवाहित करें।
3. बुधाष्टमी पर गणेशजी को मूंग के 21 लड्डू अर्पित करने से बुध और गणेशजी दोनों प्रसन्न होते हैं।
4. किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर बुधाष्टमी के शुभ योग में पन्ना धारण करें। 

ये  भी पढ़ें-

Kamika Ekadashi 2022: कामिका एकादशी व्रत से मिलते हैं शुभ फल, इस बार कब किया जाएगा? जानिए तारीख और महत्व


Palmistry: ये हैं हथेली की 3 सबसे खास रेखाएं, ये दो हिस्सों में बटी हो तो क्या होता है जानिए?

Sawan 2022: शिवलिंग पर जल चढ़ाने से पहले जान लें ये 3 बातें, मिलने लगेंगे शुभ फल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल