शुक्रवार को नए कपड़े खरीदने से बढ़ता है गुड लक, पुराने कपड़े दान करने से कम होता है शनि का दोष

नए कपड़े खरीदना और पहनना सभी को अच्छा लगता है। नए कपड़े खरीदते और पहनते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इससे हमारा गुडलक भी बढ़ सकता है। 

उज्जैन. नए कपड़े खरीदना और पहनना सभी को अच्छा लगता है। इससे हमें खुशियां तो मिलती ही हैं साथ ही मूड भी फ्रेश होता है। नए कपड़े खरीदते और पहनते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इससे हमारा गुडलक भी बढ़ सकता है। वहीं पुराने (जले या खराब) कपड़े पहनने से दुर्भाग्य बढ़ सकता है। ज्योतिष ग्रंथ बृहतजातकम् में कपड़ों से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं। ये बातें इस प्रकार हैं-

1. नए कपड़े खरीदने के लिए शुक्रवार सबसे अच्छा दिन है। शनिवार भी नए कपड़े खरीदने से बचना चाहिए।
2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुभ नक्षत्रों (अश्विनी, चित्रा, रोहिणी) में नए कपड़े खरीदने व पहनने से गुड़लक बढ़ता है।
3. फटे और जले कपड़े कभी नहीं पहनना चाहिए और न ही उन्हें संभाल कर रखना चाहिए। ऐसा करने से राहु का अशुभ प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। 
4. अगर आप बहुत ज्यादा नेगेटिव सोचते हैं तो आपको पिंक या लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए। और अगर किसी काम में सफलता पाना चाहते हैं तो पीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए। लाल रंग के कपड़ों का संबंध शुक्र से पीले रंग के कपड़ों का संबंध गुरु ग्रह से है।
5. अपने पुराने कपड़ों को फेकें नहीं, बल्कि इन्हें किसी को दान कर दें। इससे शनि से जुड़े दोष दूर हो सकते हैं।
6. मनु स्मृति के अनुसार, जो व्यक्ति गंदे कपड़े पहनता है, वह हमेशा गरीब ही रहता है। देवी लक्ष्मी भी ऐसे लोगों के घर कभी नहीं ठहरतीं। इसलिए हमेशा साफ-सुथरे कपड़े ही पहनना चाहिए।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग