बिजनेस में फायदा और रुका हुआ पैसा पाने के लिए कर सकते हैं मनी प्लांट से जुड़े 2 आसान उपाय

Published : Jun 12, 2021, 09:39 AM ISTUpdated : Jun 13, 2021, 11:43 AM IST
बिजनेस में फायदा और रुका हुआ पैसा पाने के लिए कर सकते हैं मनी प्लांट से जुड़े 2 आसान उपाय

सार

कई वास्तु के अनुसार व्यक्ति की सफलता या असफलता के लिए आसपास की ऊर्जाएं भी जिम्मेदार होती हैं। यदि आपको व्यापार में लगातार असफलता मिल रही है तो इसका एक कारण नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है।

उज्जैन, वास्तु में मनीप्लांट को धन बरसाने वाला पौधा माना गया है यदि आपके व्यवसाय में घाटा हो रहा है तो मनी प्लांट से जुड़ा यह उपाय कर सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार है…

इस तरह और यहां लगाएं मनी प्लांट
व्यापार में लाभ और तरक्की पाना चाहते हैं तो मनी प्लांट का पौधा लाकर उसे अपनी दुकान या जो भी कार्यस्थल हो वहां पर दक्षिण दिशा में मिट्टी में लगाएं। ज्यादातर लोग इसे कांच की बोतल में पानी डालकर लगाते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। मनीप्लांट लगाने के बाद उसकी नियमित देखभाल भी करना आवश्यक होता है। मनीप्लांट में प्रतिदिन पानी डालें और इसके साथ ही कुछ दिनों तक रोज सुबह इस मनीप्लांट में पानी के साथ दूध के दो चम्मच भी डालें। इस तरह से धीरे-धीरे आपके व्यापार में सुधार आना शुरू हो जाएगा।

रूका धन पाने के लिए उपाय
अगर आपके व्यापार से संबंधित धन कहीं फंसा हुआ है या आपने कहीं पर निवेश किया है और वह धन फंस गया है तो यह उपाय कर सकते हैं। एक कोरा कागज लेकर उसके ऊपर उन लोगों के नाम और पता लिखें जिनके पास आपके पैसे अटके हुए हैं। अब इस कागज को मनी प्लांट की मिट्टी में दबा दें। मान्यता है इस उपाय को करने से रुका हुआ धन वापस आने लगता है।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

फेंगशुई टिप्स: घर में धातु का कछुआ रखने से बढ़ता है गुडलक, बनी रहती है पॉजिटिविटी

फेंगशुई में इस पौधे को माना गया है सौभाग्य और उम्र बढ़ाने वाला, इससे दूर होती है निगेटिविटी

टिप्स: घर के दरवाजे पर रखा डोर मेट भी होता है खास, जानिए किस रंग और आकार का होना चाहिए ये

फेंगशुई टिप्स: नौकरी में प्रमोशन और बिजनेस में ग्रोथ के लिए करें क्रिस्टल बॉल के ये आसान उपाय

रखेंगे इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान तो खत्म हो सकती है घर की निगेटिव एनर्जी

PREV

Recommended Stories

Shukra Gochar 2025: शुक्र देगा 5 राशि वालों को झटका, फूटेगी किस्मत-होगी धन हानि
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: कौन जाएगा तीर्थ यात्रा पर-किसकी जेब में आएगा पैसा? पढ़ें राशिफल