5 अप्रैल, सोमवार की रात से देवगुरु बृहस्पति ने मकर से कुंभ राशि में प्रवेश कर लिया है। ये शनि के स्वामित्व वाली राशि है।
उज्जैन. मकर राशि में शनि और गुरु की युति बनी हुई थी, अब ये योग खत्म हो गया है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार गुरु और शनि समभाव रखते हैं, ये दोनों ग्रह एक-दूसरे से शत्रुता नहीं रखते।
गुरु एक राशि में रुकता है करीब 13 माह
गुरु ग्रह एक राशि में करीब 13 माह रुकता है। वक्री होने की स्थिति में ये अवधि बदल जाती है। किसी एक राशि में दोबारा आने में गुरु को 12 वर्ष का समय लगता है। बारह साल पहले सन 2009-2010 में गुरु कुंभ राशि में था।
इस साल कैसी रहेगी गुरु ग्रह की स्थिति
कुंभ राशि में स्थित गुरु की मिथुन, सिंह, और तुला पर पूर्ण दृष्टि रहेगी। गुरु कुंभ राशि में 21 जून को वक्री हो जाएगा। 14 सितंबर से फिर से मकर में प्रवेश करेगा। 18 अक्टूबर को मार्गी होगा और 20 नवंबर को फिर से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। कुंभ राशि में गुरु आने से राजनीति में बदलाव के संकेत मिलते हैं। कई राज्यों में होने वाले चुनावों के नतीजे वर्तमान सरकारों के पक्ष में दिखाई नहीं दे रहे हैं। मंहगाई घटेगी एवं करों का बोझ कम होगा। देश में रोगों की कमी होगी। जमीन और मकान सस्ते हो सकते हैं।
गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए ये उपाय करें
1. गुरु ग्रह की पूजा शिवलिंग रूप में ही की जाती है। इस ग्रह के लिए चने की दाल का दान खासतौर पर करना चाहिए।
2. शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। पीले फूल और पीले वस्त्र चढ़ाएं।
3. जरूरतमंद लोगों को धन और मौसमी फलों का दान करें। खासतौर पर केले और आम का दान करें।
4. हर गुरुवार ऊँ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। ये सभी शुभ काम सभी 12 राशियों के लोगों को करना चाहिए।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
आज एकादशी पर ये स्तुति बोलकर करें भगवान विष्णु की पूजा, इससे घर में रहेगी सुख-शांति
लड़की के विवाह में बार-बार आ रही है परेशानी तो करें इनमें से कोई 1 उपाय
वास्तु और ज्योतिषीय उपायों में काम आता है गुलाब, इससे कम हो सकती हैं आपकी परेशानियां
अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय
धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा, इन बातों का भी रखें ध्यान
अशुभ योग, तिथि या नक्षत्र में जन्में शिशु को परेशानियों से बचाने के लिए ये उपाय करना चाहिए
बिजनेस में सफलता के लिए पहनना चाहिए ये खास रत्न, इससे बना रहता है आत्मविश्वास
खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां
शनि की तीसरी दृष्टि के कारण लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, करें ये आसान उपाय
कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो फाल्गुन मास में करना चाहिए ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल