29-30 को 2 दिन रहेगी मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा, 31 से शुरू हो जाएगा पौष मास

Published : Dec 28, 2020, 10:41 AM ISTUpdated : Dec 28, 2020, 10:42 AM IST
29-30 को 2 दिन रहेगी मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा, 31 से शुरू हो जाएगा पौष मास

सार

इस बार मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा दो दिन रहेगी। 29 दिसंबर, मंगलवार को दत्त पूर्णिमा है और 30 दिसंबर, बुधवार को स्नान-दान की पूर्णिमा रहेगी। 29 दिसंबर को भगवान दत्त के मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ किया जाएगा, वहीं दूसरे दिन यानी 30 दिसंबर को नदी में स्नान कर जरूरतमंदों को दान करने का महत्व है।

उज्जैन. इस बार मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा दो दिन रहेगी। 29 दिसंबर, मंगलवार को दत्त पूर्णिमा है और 30 दिसंबर, बुधवार को स्नान-दान की पूर्णिमा रहेगी। 29 दिसंबर को भगवान दत्त के मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ किया जाएगा, वहीं दूसरे दिन यानी 30 दिसंबर को नदी में स्नान कर जरूरतमंदों को दान करने का महत्व है। जानिए अन्य खास बातें…

- 30 दिसंबर को पूर्णिमा पर किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। स्नान के बाद सूर्य को जल अर्पित करें और ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें।
- किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अपनी शक्ति के अनुसार धन और अनाज का दान करें।
- हर माह की पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की कथा करने की भी परंपरा चली आ रही है। भगवान की कथा करें। केले और हलवे का भोग लगाएं।
- इस तिथि पर शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। बिल्व पत्र और धतूरा चढ़ाएं। मिठाई का भोग लगाएं।
- 31 से पौष मास शुरू हो रहा है। इस मास में सूर्य भगवान की पूजा विशेष रूप से करनी चाहिए। रोज सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को तांबे को लोटे जल चढ़ाएं। ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें।

दत्त पूर्णिमा के बारे में ये भी पढ़ें

दत्त पूर्णिमा 29 दिसंबर को, इस विधि से करें पूजा, ये हैं इनके जन्म की कथा

नक्षत्रों और दान धर्म के बारे में ये भी पढ़ें

किस नक्षत्र में कौन-सी बीमारी हो सकती है और वह कितने दिनों में ठीक हो सकती है?

ऋग्वेद में पुष्य का कहा गया है सुख-समृद्धि देने वाला नक्षत्र, जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें

पुष्य नक्षत्र में जन्मे लोग होते हैं खास, जानें इनसे जुड़ी 10 रोचक बातें

14 जनवरी तक रहेगा खर मास, इस महीने में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

कुंडली में है सूर्य दोष तो अशुभ प्रभाव से बचने के लिए आज शुभ योग में करें इन चीजों का दान

पुष्य नक्षत्र और बुधादित्य योग में होगी साल 2021 की शुरूआत, खरीदारी के लिए शुभ है ये दिन

PREV

Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।

Recommended Stories

12 जनवरी का राशिफल, शुक्र के राशि बदलने से 4 राशियों की चमकेगी किस्मत
Weekly Tarot Horoscope: इस सप्ताह 5 राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज