धर्म ग्रंथों के अनुसार क्रोध इंसान का सबसे बड़ा शत्रु है। गुस्से की वजह से इंसान बड़े-बड़े नुकसान कर डालता है। क्रोध के कारण उसकी सामाजिक क्षति तो होती ही है वो रिश्तों और पैसों से भी हाथ धो बैठता है।
उज्जैन. आज हम आपको बताएंगे कुछ उपाय जो कि आपके क्रोध को शांत करने में मदद करेंगे। यह उपाय बहुत ही आसान है जिन्हें अपनाकर आप आसानी से क्रोध से पीछा छुड़ा सकते हैं। ये टिप्स इस प्रकार है…
1. अपने घर के किसी भी कोने में गंदगी ना रखें क्योंकि गंदगी क्रोध को उकसाती है।
2. पूर्व दिशा में कोई भारी सामान ना रखें। इससे मानसिक तनाव बढ़ता है।
3. सुबह- शाम दोनों समय घर में धूप बत्ती या अगरबत्ती जलाएं। इनके स्थान पर कपूर भी जला सकते हैं।
4. रोज सूरज भगवान को जल चढ़ाइए। सूर्य पूजा से उग्रता में कमी आती है।
5. घर में लाल रंग का प्रयोग ना करें, घर में ना तो पेंट लाल हो और ना ही चादरें और पर्दे क्योंकि लाल रंग मंगल ग्रह से संबंधित है, जो उग्रता का प्रतीक है।
6. मंगल ग्रह से संबंधित चीजों जैसे- मसूर की दाल, लाल कपड़ा आदि का दान करें।
7. अत्यधिक क्रोध का कारण ग्रहों के दोष भी हो सकते हैं। इसके लिए किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श लें।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
हनुमान जयंती 27 अप्रैल को, इस दिन करें ये आसान उपाय, बजरंगबली कर सकते हैं आपकी इच्छा पूरी
हीरे का उपरत्न है ओपल, इसे पहनने से दांपत्य जीवन में बनी रहती हैं खुशियां
रखेंगे इन 10 बातों का ध्यान तो घर में बनी रहेगी बरकत और हर मुश्किल हो सकती है आसान
पन्ना का उपरत्न है पेरिडॉट, इसे मनी स्टोन भी कहते हैं, जानिए इसे पहनने के फायदे
कुंडली के किस भाव में हो राहु-केतु तो अशुभ फल से बचने के लिए कौन-सा उपाय करें, जानिए
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए घर में रखें चांदी से बना मोर का जोड़ा, हो सकते हैं और भी फायदे
मेहनत करने के बाद भी नौकरी में नहीं हो रहा है प्रमोशन तो करें ये आसान उपाय
गुरु के राशि परिवर्तन से राजनीति में हो सकते हैं बड़े बदलाव, शुभ फल पाने के लिए करें ये उपाय
आज एकादशी पर ये स्तुति बोलकर करें भगवान विष्णु की पूजा, इससे घर में रहेगी सुख-शांति
लड़की के विवाह में बार-बार आ रही है परेशानी तो करें इनमें से कोई 1 उपाय