178 साल बाद चैत्र नवरात्रि के दौरान गुरु बदलेगा राशि, धनु से मकर में करेगा प्रवेश

इस बार 25 मार्च, बुधवार से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होगी। इसी दिन घट स्थापना होगी और हिंदू नववर्ष आरंभ होगा। इस बार चैत्र नवरात्रि में एक विशेष संयोग बन रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2020 3:30 AM IST

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार नवरात्रि के बीच में ही गुरु अपनी राशि धनु से मकर में प्रवेश करेगा। मकर गुरु की नीच राशि है। यानी नवरात्रि के मध्य में ही गुरु नीच का हो जाएगा।

178 साल पहले बना था ऐसा ही दुर्लभ संयोग
पं. शर्मा के अनुसार सन 1842 में 11 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हुई थी। इस नवरात्रि के दौरान 16 अप्रैल को गुरु ने धनु से मकर राशि में प्रवेश किया था। इस बार भी ऐसा ही संयोग बन रहा है। 25 मार्च से नवरात्रि शुरू होगी और 29 मार्च को गुरु राशि बदलकर मकर राशि में जाएगा। मकर राशि में मंगल, गुरु और शनि का योग बनेगा।

विक्रम संवत् 2077 शुरू होगा

Share this article
click me!