
उज्जैन. इस बार होलाष्टक का आरंभ 10 मार्च, गुरुवार से हो रहा है, जो 17 मार्च, गुरुवार तक रहेगा। पंचांगीय गणना के अनुसार 10 मार्च गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र, प्रीति योग, वृषभ राशि के चंद्रमा की साक्षी में होलाष्टक (holashtak 2022) का आरंभ होगा। होलाष्टक में कोई भी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, गृह आरंभ, मुंडन कर्म आदि कार्य निषेध माने गए हैं। इस दौरान केवल गुरु मंत्र का जाप तथा विशिष्ट साधना का अनुक्रम रहता है। ऐसी मान्यता है कि मानोवांछित फल की प्राप्ति के लिए होलाष्टक के आठ दिन पर्यंत रात्रि साधना की जाए, तो शीघ्र फलित होती है।
ये भी पढ़ें- 24 मार्च तक कुंभ राशि में रहेगा बुध, मेष सहित इन 4 राशि वालों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
होलाष्टक को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद
होलाष्टक को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद भी है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. आनंदशंकर व्यास का कहना है कि गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब के कुछ हिस्सों में होलाष्टक के दौरान शुभ कार्य न करने की मान्यता है, जबकि मध्य प्रदेश में ऐसी कोई परंपरा नहीं है। इसलिए जिन स्थानों पर होलाष्टक के लेकर इस तरह की मान्यता नहीं है, वहां शुभ कार्य किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Holashtak 2022: 17 मार्च को होलिका दहन के साथ खत्म हो जाएगा फाल्गुन मास, इसके पहले 8 दिन रहेगा होलाष्टक
बुध और शुक्र करेंगे नक्षत्र परिवर्तन
ग्रह गोचर की गणना से देखें तो 10 मार्च को रात्रि में बुध का शततारका नक्षत्र में प्रवेश होगा। इस दिन बुध ग्रह अन्य ग्रहों के साथ युति में गोचर करेंगे। इस दिन व्यापारिक सफलता के लिए कुबेर देवता की साधना की जा सकती है। इसी दिन अपर रात्रि में शुक्र ग्रह भी नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। शुक्र की ग्रह युति मकर राशि पर चल रही है। ऐसी स्थिति में शुक्र का श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करना ग्रह युति को अनुकूलता प्रदान करेगा। इसका सकारात्मक प्रभाव व्यापार तथा समाजिक क्षेत्र में दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें- होलाष्टक 10 मार्च से: पूरे सप्ताह रहेगी शुभ कार्यों पर रोक, तिथि बढ़ने से अशुभ प्रभाव में आएगी कमी
तिथि वृद्धि होने से कम होगा अशुभ प्रभाव
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, इस बार होलाष्टक में नवमी तिथि की वृद्धि होगी, लेकिन इसके बावजूद होलाष्टक आठ दिनों का ही रहेगा। ज्योतिष ग्रंथों में होलाष्टक को दोष माना जाता है, जिसमें विवाह, गृह प्रवेश, निर्माण कार्य आदि नहीं हो सकेंगे। ज्योतिष में तिथि वृद्धि को शुभ माना गया है। इसलिए होलाष्टक में नवमी तिथि के बढ़ने से दोष और अशुभ असर में कमी आएगी।
ये भी पढ़ें-
बार-बार होता है अपमान या पिता से होता है विवाद तो ये ग्रह हो सकता है कारण, जानिए उपाय
बुरी नजर से बचाती है काली गुंजा और दुश्मन को भी बना देती है दोस्त, ये हैं इसके आसान उपाय
गाय से जुड़े इन आसान उपायों से दूर हो सकती है किसी भी तरह की परेशानी
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।