फेंगशुई: ध्यान रखेंगे लॉफिंग बुद्धा से जुड़ी ये 8 बातें तो घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

धन, सुख और समृद्धि बढ़ाने के लिए फेंगशुई में कई सटीक उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से पॉजिटिव परिणाम भी मिलते हैं। पिछले कुछ समय से फेंगशुई के इन उपायों का प्रचलन भी काफी बढ़ गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2019 4:37 AM IST

उज्जैन. फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा को बहुत ही शुभ माना गया है। इनका हंसता हुआ चेहरा घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है और सुख-समद्धि लाता है। लॉफिंग बुद्धा से जुड़े कुछ टिप्स इस प्रकार हैं...

1. फेंगशुई के अनुसार, लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति ड्राइंग रूम में रखनी चाहिए।
2. लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति का मुंह हमेशा मेन गेट के सामने होना चाहिए। इससे शुभ फल मिलते हैं।
3. लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति कभी किचन या बेसमेंट में नहीं रखनी चाहिए।
4. लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति गिफ्ट में मिले तो ये ज्यादा शुभ फल प्रदान करती है।
5. कोशिश करें कि लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति थोड़े ऊंचे स्थान पर रखें।
6. समय-समय पर लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति की साफ-सफाई करते रहें।
7. अगर आप लॉफिंग बुद्धा ऑफिस में रखना चाहते हैं, तो उसे इस तरह से रखें कि उसका हंसता हुआ चेहरा सभी को दिखाई दें।
8. अगर आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को गिफ्ट दे रहे हैं, तो धन की पोटली पकड़े हुए बुद्धा की मूर्ति दें।

Share this article
click me!