साल 2021 में जनवरी से मार्च के बीच में सिर्फ 1 शुभ मुहूर्त, कुल 51 दिन हो सकेंगे मांगलिक कार्य

देवउठनी एकादशी (25 नवंबर) से विवाह आदि मांगलिक कार्य शुरू हो चुके हैं। कोरोना के कारण मार्च से जून तक जो विवाह टल गए थे, वे इस समय हो रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के अनुसार, नवंबर के बाद दिसंबर में विवाह के लिए 5 मुहूर्त रहेंगे। 11 दिसंबर इस साल का आखिरी मुहूर्त होगा।

उज्जैन. देवउठनी एकादशी (25 नवंबर) से विवाह आदि मांगलिक कार्य शुरू हो चुके हैं। कोरोना के कारण मार्च से जून तक जो विवाह टल गए थे, वे इस समय हो रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के अनुसार, नवंबर के बाद दिसंबर में विवाह के लिए 5 मुहूर्त रहेंगे। 11 दिसंबर इस साल का आखिरी मुहूर्त होगा। वहीं, अगले साल भी विवाह की धूम आधा अप्रैल गुजरने के बाद ही होगी, क्योंकि जनवरी से मार्च 2021 तक विवाह का सिर्फ एक ही मुहूर्त है, वो 18 जनवरी को है। उसके बाद सीधे 22 अप्रैल से शुभ दिन शुरू होंगे।

2021 में सिर्फ 51 मुहूर्त
2021 में विवाह के लिए सिर्फ 51 दिन रहेंगे। 18 जनवरी को पहला मुहूर्त रहेगा। इसके बाद बृहस्पति और शुक्र ग्रह के कारण साल के शुरुआती महीनों में विवाह नहीं हो पाएंगे। मकर संक्रांति के बाद 19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु तारा अस्त रहेगा। फिर 16 फरवरी से ही शुक्र तारा 17 अप्रैल तक अस्त रहेगा। इस कारण विवाह का दूसरा मुहूर्त 22 अप्रैल को है। इसके बाद देवशयन से पहले यानी 15 जुलाई तक 37 दिन विवाह के मुहूर्त है। वहीं, 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से 13 दिसंबर तक विवाह के लिए 13 दिन रहेंगे।

Latest Videos

वसंत पंचमी पर भी नहीं हो पाएंगे विवाह
16 फरवरी को वसंत पंचमी है। इसे भी विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है लेकिन इस दिन सूर्योदय के साथ ही शुक्र तारा अस्त हो जाएगा। इस कारण पंचांगों में इसे विवाह मुहूर्त में नहीं गिना गया है। हालांकि, लोक परंपरा के चलते उत्तराखंड सहित देश के कई हिस्सों में वसंत पंचमी पर विवाह होते हैं।

शादी और मुहूर्त के बारे में ये भी पढ़ें

शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम

नवंबर में 2 और दिसंबर में 7 विवाह के मुहूर्त, इसके बाद 4 महीने तक करना होगा इंतजार

क्या होता है मांगलिक योग, इसका हमारे जीवन और व्यवहार पर कैसा असर होता है?

जिन लोगों की कुंडली में होता है इन 9 में से कोई भी 1 योग, उन्हें मिलती है सुंदर पत्नी

न्यूमरोलॉजी: डेट ऑफ बर्थ से भी जान सकते हैं कौन बन सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर

Share this article
click me!

Latest Videos

Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग