2021 में मांगलिक कामों के लिए करना होगा लंबा इंतजार, विवाह का पहला मुहूर्त 22 अप्रैल को

साल 2021 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस साल विवाह आदि के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। 14 जनवरी तक मल मास होने से मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी और इसके बाद गुरु और शुक्र तारा अस्त होने से विवाह नहीं हो पाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2020 3:57 AM IST

उज्जैन. साल 2021 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस साल विवाह आदि के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। 14 जनवरी तक मल मास होने से मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी और इसके बाद गुरु और शुक्र तारा अस्त होने से विवाह नहीं हो पाएंगे।

विवाह का पहला मुहूर्त अप्रैल में

ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल विवाह का पहला मुहूर्त 22 अप्रैल को है। इसके बाद से देवशयनी एकादशी यानी 15 जुलाई तक विवाह के मुहूर्त हैं। इस बीच 37 विवाह मुहूर्त आ रहे हैं। वहीं, 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से 13 दिसंबर तक विवाह के लिए कुल 13 मुहूर्त होंगे।

वसंत पंचमी पर भी मुहूर्त नहीं

साल 2021 में वसंत पंचमी 16 फरवरी को है। शास्त्रों में इसे भी शादी जैसे मांगलिक कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है, लेकिन इस दिन सूर्योदय के साथ ही शुक्र तारा अस्त हो जाएगा। इस कारण इस दिन भी विवाह का योग नहीं बन रहा है।

Latest Videos

ये हैं साल 2021 में विवाह मुहूर्त

अप्रैल- 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30
मई - 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30
जून - 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24
जुलाई - 1, 2, 7, 13 और 15
नवंबर - 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30
दिसंबर - 1, 2, 6, 7, 11 और 13

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
5 कारण, आखिर क्यों जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को मिली मजबूती