हस्तरेखा ज्योतिष की सहायता से हाथ की रेखाओं का अध्ययन कर किसी व्यक्ति के स्वभाव, भूत और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है।
उज्जैन. हाथ की लकीरों में किसी व्यक्ति के करियर से जुड़ी जानकारी भी हासिल की जा सकती है। यानी ये समझा जा सकता है कि किस व्यक्ति के लिए कौन-सी फील्ड में करियर बनाना फायदेमंद हो सकता है। आगे जानिए हथेली की रेखाएं आपके किस कैरियर की ओर इशारा करती है…
1. अगर किसी व्यक्ति की हथेली में मंगल, सूर्य और बुध पर्वत में उभार हो तो वह व्यक्ति डॉक्टर के पेशे में नाम कमाता है।
2. अगर हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है तो व्यक्ति सरकारी नौकरी एवं सरकारी क्षेत्र से जुड़े काम करें तो बड़ी कामयाबी मिलती है।
3. जिन लोगों की हथेली पर शुक्र पर्वत में उभार होता है वह व्यक्ति फैशन के कारोबार में प्रसिद्धि प्राप्त करता है।
4. अगर किसी व्यक्ति की हथेली में चंद्रमा उभरा हुआ होता है वह व्यक्ति कला, लेखन, पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में नाम रौशन करता है।
5. अगर हथेली में मणिबंध से निकलकर कोई सीधी रेखा शनि पर्वत तक पहुंचती है तो वह व्यक्ति उच्च अधिकारी बनता है।
6. जिस किसी महिला की हथेली चपटी और पतली होती है साथ ही बुध पर्वत पर खड़ी रेखाएं बनी होती है वह स्त्री नर्स के पेशे में अपना करियर आजमाती है।
हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें
हथेली पर इन रेखाओं से बनता है विदेश यात्रा के योग, शरीर के तिल भी बताते हैं इस बारे में खास बातें
हथेली पर यहां हो क्रॉस का निशान तो खुशहाल रहता है वैवाहिक जीवन, मिलता सकता है समझदार जीवनसाथी
तर्जनी उंगली और गुरु पर्वत देखकर भी जान सकते हैं आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है या मजबूत
हथेली पर शुभ स्थिति में हो शनि रेखा तो व्यक्ति को हर काम में मिलती है सफलता और सुख-समृद्धि
हथेली में एक से ज्यादा होती हैं राहु रेखा, इसे देखकर जान सकते हैं किस उम्र में आप पर आएगी मुसीबत