Astrology: जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है ये अशुभ योग, उसे अपनी लाइफ में कई धोखे मिलते हैं

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति और उनकी चाल के आधार पर किसी कुंडली का निर्माण किया जाता है। कुंडली में बनने वाले योग और दोष भी शुभ ग्रहों और अशुभ ग्रहों के प्रभाव की वजह से ही बनते हैं। इन योगों का मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
 

उज्जैेन. फलित ज्योतिष में कई अशुभ योगों के बारे में बताया गया है। इन्हीं में से एक है षड़यंत्र योग। ये योग जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है, उसे अपने जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार अपने ही लोग इन्हें धोखा देते हैं और किसी वाद-विवाद में फंसा देते हैं। आगे जानिए कैसे बनता है ये योग, कैसा प्रभाव देता है और इसके उपाय…

क्या होता है षड्यंत्र योग?
यदि लग्नेश 8वें घर में बैठा हो और उसके साथ कोई शुभ ग्रह न हो तो षड्यंत्र योग का निर्माण होता है। अर्थात लग्नेश अष्टम भाव में विराजमान हो जाए और उस लग्नेश पर लगन पर अशुभ ग्रहों की दृष्टि हो या किसी शुभ ग्रह ही दृष्टि नहीं हो। लग्नेश और अष्टमेश दोनों की पाप प्रभाव में आ जाए तो व्यक्ति बहुत बड़े षड्यंत्र का शिकार होता है।

इस योग का प्रभाव
जिस भी व्यक्ति की कुंडली में यह योग होता है तो वह वह अपने किसी करीबी के षड्यंत्र का शिकार होता है। जैसे धोखे से धन या किसी भी प्रकार की संपत्ति का छीना जाना, विपरीत लिंगी द्वारा मुसीबत पैदा करना या किसी अन्य तरह के षड्यंत्र का शिकार हो जाना। व्यक्ति को साझेदारी के व्यापार में धोखा, जीवसाथी से धोखा, मित्र से धोखा या अपने किसी करीबी से धोखा मिल सकता है। इसके चलते मान-सम्मान को नुकसान पहुंचता है, आर्थिक और सेहत का भी नुकसान उठाना पड़ता है।

Latest Videos

इस दोष के उपाय
1.
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करते रहना चाहिए।
2. प्रत्येक सोमवार भगवान शिव और शिव परिवार की पूजा करनी चाहिए।
3. प्रतिदिन माथे पर केसर या चंदन का तिलक लगाना।
4. कभी-कभी शनिवार को छाया दान करें।
5. विश्वास करें, लेकिन किसी पर भी अंधे बनकर विश्वास नहीं करना चाहिए।
6. प्रत्येक मास की अमावस्या पर गरीबों को खाना खिलाएं।

कुंडली के योगों के बारे में ये भी पढ़ें

कुंडली में हो Shubh Kartari Yoga तो मिलते हैं कई फायदे, जानिए कैसे बनता है ये योग?

Astrology: बुधादित्य सहित कई शुभ योग बनाता है बुध ग्रह, जानिए कुंडली के किस भाव में क्या फल देता है

Astrology: कुंडली में कमजोर हो केतु तो देता है गंभीर रोग, इन उपायों से दूर हो सकता है इसका अशुभ प्रभाव

Horoscope: शुभ ग्रहों का असर कम कर देता है पापकर्तरी योग, इसके कारण लाइफ में आती हैं कई परेशानियां

Janm Kundali के ये 10 योग बनाते हैं मालामाल, थोड़े ही प्रयासों से मिल जाती है सफलता

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच