कुछ लोग सपनों को केवल एक भ्रम मानते हैं तो कुछ इसे अपनी लाइफ से जोड़कर देखते हैं। ज्योतिष शास्त्र में सपनों से जुड़ी कई बातें और उनके फलों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।
उज्जैन. कुछ लोग सपनों को केवल एक भ्रम मानते हैं तो कुछ इसे अपनी लाइफ से जोड़कर देखते हैं। ज्योतिष शास्त्र में सपनों से जुड़ी कई बातें और उनके फलों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। आज हम आपको इ और ई अक्षर शुरु होने वाले सपने तथा उनके फलों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…
इ, ई – सपनों का मतलब और उनका फल
इमली खाते देखना – औरत के लिए शुभ, पुरुष के लिए अशुभ
इडली साम्भर खाते देखना – सभी से सहयोग मिले
इष्ट देव की मूर्ति चोरी होना – मृत्यु तुल्य कष्ट आये
इश्तहार पढना – धोखा मिले, चोरी हो
इत्र लगाना – अछे फल की प्राप्ति, मान सम्मान बढेगा
इमारत देखना – मान सम्मान बढे, धन लाभ हो
ईंट देखना – कष्ट मिलेगा
इंजन चलता देखना – यात्रा हो , शत्रु से सावधान
इन्द्रधनुष देखना – संकट बढे , धन हानि हो
इक्का देखना हुकम का – दुःख व् निराशा मिले
इक्का देखना ईंट का- कष्टकारक स्तिथि
इक्का देखना पान का- पारवारिक क्लेश
इक्का देखना चिड़ी का – गृह क्लेश ,अतिथि आने की सूचना
स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें
कितने समय में मिलता है सपनों का फल, किस तरह के सपनों के बारे में दूसरों को नहीं बताना चाहिए?
सपने में दिखे शंख या बारिश तो समझिए चमकने वाली है आपकी किस्मत, दूर होंगी परेशानियां
सपने में दिखे काली बिल्ली, खूंखार जंगली जानवर या चमगादड़ तो हो जाएं सावधान, हो सकता है कुछ बुरा
सपने में दिखे सांप का बिल या मधुमक्खी का छत्ता तो जानिए किस बात का संकेत है ये