सपने में खरबूज दिखे तो मिलती है सफलता, ये हैं ख अक्षर से शुरू होने वाले 21 सपने और उनके फल

Published : Jul 20, 2021, 09:08 AM ISTUpdated : Jul 20, 2021, 12:50 PM IST
सपने में खरबूज दिखे तो मिलती है सफलता, ये हैं ख अक्षर से शुरू होने वाले 21 सपने और उनके फल

सार

ज्योतिष शास्त्र की ही एक विधा है स्वप्न ज्योतिष। इसके अंतर्गत हमारे द्वारा प्रतिदिन देखे जाने वाले लाखों सपनों तथा उनसे मिलने वाले शुभ-अशुभ फलों के बारे में बताया गया है।

उज्जैन. स्वप्न ज्योतिष में हर अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में पृथक-पृथक बताया गया है। आज हम आपको ख अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

खरबूजा देखना- सफलता मिले
खरोंच लगना- शरीर स्वस्थ हो
खटमल देखना- जीवन में संघर्ष
खटमल मारना- कठिनाई से छुटकारा
ख़त पढ़ना- शुभ समाचार
खरगोश देखना- औरत से बेवफाई
खलिहान देखना- सम्मान मिलेगा
खटाई खाना- धन हानि हो
खाली खाट देखना- बीमार पड़ने की सूचना
खाली बर्तन देखना- काम में हानि
खिलखिलाना- दुखद समाचार मिलने का संकेत
खिल्ली उडाना- लोगों से निराशा मिले
खिलौना देखना- आंखों को सुख मिले
खुजली होना- रोग से छुटकारा पाने का संकेत
ख़ुशी देखना- परेशानी बढ़े
खुशबू लगाना- सम्मान बढ़े
खून देखना- धन मिले
खेल कूद में भाग लेना- उन्नति होना
खेत देखना- दूर देश की यात्रा हो
खेत काटते देखना- पत्नी से मन मुटाव होना
खोपड़ी देखना- बौद्धिक कार्यों में सफलता मिले

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

सपने में स्वयं को कब्र खोदते हुए देखें तो हो सकता है धन लाभ, ये हैं क अक्षर से शुरू होने वालों सपनों का फल

स्वप्न ज्योतिष: सपने में देखें उजाड़ जगह तो होती है दूर स्थान की यात्रा, उल्लू दिखे तो मिलता है दुख

ज्योतिष: सपने में देवता की मूर्ति चोरी होते देखें तो मृत्यु समान कष्टों का करना पड़ता है सामना

सपने में खुद को आसमान से गिरते देखना किस बात का संकेत है,जानें आ अक्षर से शुरू होने वाले सपने और उनका मतलब

सपने में अखरोट दिखे तो धन वृद्धि, अनाज दिखे तो चिंता बढ़ती है, ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले सपनों का मतलब

कितने समय में मिलता है सपनों का फल, किस तरह के सपनों के बारे में दूसरों को नहीं बताना चाहिए?

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 6 December 2025: बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश, किसके लिए शुभ-किसके लिए अशुभ?
Mangal Gochar 2025: मंगल बदलेगा राशि, 5 राशि वालों पर टूटेगी मुसीबत-हर काम में मिलेगी असफलता