सपने में दिखे मुर्दा तो दूर हो सकती है आपकी चिंता, यमराज दिखे तो बीमारी से मिलता है छुटकारा

स्वप्न शास्त्र में सपने में देखी गई चीजों का अर्थ बताया जाता है। शकुन शास्त्र और स्वप्न ज्योतिष में भी इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। स्वप्न शास्त्र में हर अक्षर से शुरू होने वाले हजारों सपनों के बारे में बताया गया है। आज हम आपको म और य अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में बता रहे हैं…

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2021 5:02 AM IST / Updated: Aug 21 2021, 10:46 AM IST

उज्जैन. सपने हमें भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे में पहले से ही सचेत कर देते हैं। सपने हमें कई तरह के संकेत भी देते हैं। ये संकेत शुभ और अशुभ दोनों तरह के हो सकते हैं। स्वप्न शास्त्र में सपने में देखी गई चीजों का अर्थ बताया जाता है। ये बात हमारे विद्वान पूर्वजों ने भी मानी है शकुन शास्त्र और स्वप्न ज्योतिष में भी इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। स्वप्न शास्त्र में हर अक्षर से शुरू होने वाले हजारों सपनों के बारे में बताया गया है। इन सपनों का अलग-अलग फल भी इस ग्रंथ में लिखा है। आज हम आपको म और य अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में बता रहे हैं…

म— स्वप्न फल (Swapna Phal)

मुर्दे को जिन्दा देखना – चिंता दूर हो
मच्छर देखना – अपमानित होना पड़े
मछली देखना – गृहस्थी का सुख मिले
मक्खी देखना – धन हानि हो
मकड़ी देखना – बहुत अधिक मेहनत करनी पड़े
मकान बनते देखना – मान सम्मान में वृद्धि हो
मलाई खाना – धन वृद्धि हो
मंदिर या मस्जिद देखना – खुशहाली बढे
मंदिर में पुजारी देखना – गृह कलेश बढे
मर जाना – धन वृद्धि हो
मखमल पर बैठना – लम्बी बीमारी आये
मगरमच्छ देखना – शुभ समाचार मिले
मंत्री देखना – मान सम्मान में वृद्धि हो
माला (पूजा वाली)- शुभ समय आने का संकेत
माला फूलों की पहनाना- मान सम्मान में वृद्धि हो
मातम करना – खुशहाली बढे
माली देखना – घर में समृधि बढे
मिर्च खाना – काम में सफलता मिले
मिर्गी से पीड़ित होना या देखना – बुद्दि तेज हो
मिठाई खाना या बाँटना – बिगडे काम बने
मीट खाना – मनोकामना पूरण हो
मुर्दा उठा कर ले जाते देखना – बिना कमाया माल मिले
मुर्दा शारीर से आवाज़ आना – बना काम बिगड़ जाना
मुर्दों का समूह देखना – गलत सोसाइटी में काम करना पड़े
मुर्दे को नहलाना – धन वृद्धि हो
मुर्दे को कुछ देना – शुभ समाचार
मुर्दे के साथ खाना -अच्छा समय आये
मुर्गा देखना -विदेश व्यापार बढे
मुर्गी देखना -गृहस्थी का सुख मिले
मोहर लगाना – धन वृद्धि हो
मुरझाये फूल देखना – संतान को कष्ट हो
मुंडन कराना या होते देखना -गृहस्थी का तनाव दूर हो
मुहर्रम देखना – कारोबार में उन्नत्ति हो
मूंगा पहनना या देखना – कारोबार में उन्नत्ति हो
मूंग मसूर या मोठ देखना – अनेक परेशानी हो
मोची देखना -यात्रा लाभदायक हो
मोम देखना – झगडे या विवाद में समझोता हो
मोर नाचते देखना – शुभ समाचार मिले
मोर मोरनी देखना – दांपत्य सुख में वृद्धि हो
मोजा पहनना – पति पत्नी में प्रेम बड़े
मोमबत्ती देखना – विवाह हो

य— स्वप्न फल (Swapna Phal)
यन्त्र बनाना या देखना – अशुभ फल हो
यज्ञ करना या देखना – धन वृद्धि हो
यमराज देखना – बीमारी दूर हो
योजना बनाना -अशुभ फल
योगासन करना – शुभ फल

Latest Videos

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

Dreams: सपने में दिखे भूचाल तो सकता है संकट, खाली थाली दिखे तो मिल सकती है सफलता

Dreams: सपने में दिखे बरसात तो बढ़ती है खुशहाली, बाल गिरते देखें तो हो सकती है धन की कमी

सपने में धनुष दिखे तो सभी कामों मिलती है सफलता, फूल दिखे तो लाइफ में मिलती हैं खुशियां

Astrology: सपने में दिखे परी तो ये है सफलता मिलने के संकेत, पहाड़ दिखे तो मिलती है दुश्मनों पर जीत

Astrology: सपने में नरक दिखे तो बढ़ सकती हैं आपकी परेशानियां, ये हैं न अक्षर से शुरू होने वाले सपने और उनके फल

Share this article
click me!

Latest Videos

एक साथ 5 युद्ध कर रहे इजराइल के ताकत की INSIDE कहानी
कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के सामने प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर? #Shorts
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।