
उज्जैन. सपने हमें भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे में पहले से ही सचेत कर देते हैं। सपने हमें कई तरह के संकेत भी देते हैं। ये संकेत शुभ और अशुभ दोनों तरह के हो सकते हैं। स्वप्न शास्त्र में सपने में देखी गई चीजों का अर्थ बताया जाता है। ये बात हमारे विद्वान पूर्वजों ने भी मानी है शकुन शास्त्र और स्वप्न ज्योतिष में भी इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। स्वप्न शास्त्र में हर अक्षर से शुरू होने वाले हजारों सपनों के बारे में बताया गया है। इन सपनों का अलग-अलग फल भी इस ग्रंथ में लिखा है। आज हम आपको म और य अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में बता रहे हैं…
म— स्वप्न फल (Swapna Phal)
मुर्दे को जिन्दा देखना – चिंता दूर हो
मच्छर देखना – अपमानित होना पड़े
मछली देखना – गृहस्थी का सुख मिले
मक्खी देखना – धन हानि हो
मकड़ी देखना – बहुत अधिक मेहनत करनी पड़े
मकान बनते देखना – मान सम्मान में वृद्धि हो
मलाई खाना – धन वृद्धि हो
मंदिर या मस्जिद देखना – खुशहाली बढे
मंदिर में पुजारी देखना – गृह कलेश बढे
मर जाना – धन वृद्धि हो
मखमल पर बैठना – लम्बी बीमारी आये
मगरमच्छ देखना – शुभ समाचार मिले
मंत्री देखना – मान सम्मान में वृद्धि हो
माला (पूजा वाली)- शुभ समय आने का संकेत
माला फूलों की पहनाना- मान सम्मान में वृद्धि हो
मातम करना – खुशहाली बढे
माली देखना – घर में समृधि बढे
मिर्च खाना – काम में सफलता मिले
मिर्गी से पीड़ित होना या देखना – बुद्दि तेज हो
मिठाई खाना या बाँटना – बिगडे काम बने
मीट खाना – मनोकामना पूरण हो
मुर्दा उठा कर ले जाते देखना – बिना कमाया माल मिले
मुर्दा शारीर से आवाज़ आना – बना काम बिगड़ जाना
मुर्दों का समूह देखना – गलत सोसाइटी में काम करना पड़े
मुर्दे को नहलाना – धन वृद्धि हो
मुर्दे को कुछ देना – शुभ समाचार
मुर्दे के साथ खाना -अच्छा समय आये
मुर्गा देखना -विदेश व्यापार बढे
मुर्गी देखना -गृहस्थी का सुख मिले
मोहर लगाना – धन वृद्धि हो
मुरझाये फूल देखना – संतान को कष्ट हो
मुंडन कराना या होते देखना -गृहस्थी का तनाव दूर हो
मुहर्रम देखना – कारोबार में उन्नत्ति हो
मूंगा पहनना या देखना – कारोबार में उन्नत्ति हो
मूंग मसूर या मोठ देखना – अनेक परेशानी हो
मोची देखना -यात्रा लाभदायक हो
मोम देखना – झगडे या विवाद में समझोता हो
मोर नाचते देखना – शुभ समाचार मिले
मोर मोरनी देखना – दांपत्य सुख में वृद्धि हो
मोजा पहनना – पति पत्नी में प्रेम बड़े
मोमबत्ती देखना – विवाह हो
य— स्वप्न फल (Swapna Phal)
यन्त्र बनाना या देखना – अशुभ फल हो
यज्ञ करना या देखना – धन वृद्धि हो
यमराज देखना – बीमारी दूर हो
योजना बनाना -अशुभ फल
योगासन करना – शुभ फल
स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें
Dreams: सपने में दिखे भूचाल तो सकता है संकट, खाली थाली दिखे तो मिल सकती है सफलता
Dreams: सपने में दिखे बरसात तो बढ़ती है खुशहाली, बाल गिरते देखें तो हो सकती है धन की कमी
सपने में धनुष दिखे तो सभी कामों मिलती है सफलता, फूल दिखे तो लाइफ में मिलती हैं खुशियां
Astrology: सपने में दिखे परी तो ये है सफलता मिलने के संकेत, पहाड़ दिखे तो मिलती है दुश्मनों पर जीत
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।