Dreams: एक साल में लगभग 1460 सपने देखते हैं हम, जानिए त अक्षर से शुरू होने वाले सपने तथा उनका फल

Published : Aug 04, 2021, 11:01 AM ISTUpdated : Aug 04, 2021, 02:07 PM IST
Dreams: एक साल में लगभग 1460 सपने देखते हैं हम, जानिए त अक्षर से शुरू होने वाले सपने तथा उनका फल

सार

अक्सर हम अपने सपनों (Dreams) में वो देखते हैं जो दिनभर सोचा हो या कभी-कभी जो ना सोचो वैसे सपने भी आ जाते है। हर इंसान अपने सपनों के मतलब को जानना, समझना चाहता है, लेकिन जवाब हर किसी को मिले ये जरूरी तो नहीं। एक स्टडी के मुताबिक एक इंसान औसतन रात में 4 सपने (Dreams) और एक साल में 1,460 सपने देखता है। यहां तक कि नेत्रहीन व्यक्ति भी सपने देखते हैं। 60 प्रतिशत लोग अपने सपने को पूरी तरह से भूल जाते हैं।  

उज्जैन. हर इंसान अपने सपनों के मतलब को जानना, समझना चाहता है, लेकिन जवाब हर किसी को मिले ये जरूरी तो नहीं। एक स्टडी के मुताबिक एक इंसान औसतन रात में 4 सपने (Dreams) और एक साल में 1,460 सपने देखता है। लोगों को कभी भी यह याद नही रहता कि उनका सपना कहां से शुरू हुआ था। कुछ लोग सपनों को भविष्य की घटनाओं से जोड़कर देखते हैं। आगे जानिए त अक्षर से शुरू होने वाले सपने और उनके फल

तरबूज देखना – धन लाभ
तराजू देखना – कार्य निष्पक्ष पूर्ण हो
तबला बजाना – जीवन सुखपूर्वक गुजरे
तकिया देखना – मान सम्मान बढे
तलवार देखना – शत्रु पर विजय
तपस्वी देखना - मन शांत हो
तला पकवान खाना – शुभ समाचार मिले
तलाक देना – धन वृद्धि हो
तमाचा मारना -शत्रु पर विजय
तराजू में तुलना – भयंकर बीमारी हो
तवा खाली देखना – अशुभ लक्षण
तवे पर रोटी सेकना – संपत्ति बढे
तहखाना देखना या उसमे प्रवेश करना – तीर्थ यात्रा पर जाने का संकेत
ताम्बा देखना – सरकार से लाभ मिले
तालाब में तैरना – स्वस्थ्य लाभ
ताला देखना -चलते काम में रूकावट
ताली देखना – बिगडे काम बनेगे
तांगा देखना – सुख मिले, सवारी का लाभ हो
ताबीज बांधना – काम में हानि हो
ताबीज़ देखना – शुभ समय का आगमन
ताश देखना – मित्र अथवा पडोसी से लडाई हो
तारा देखना – अशुभ
तितली देखना – विवाह हो या प्रेमिका मिले
तितली उड़ कर दूर जाना – दांपत्य जीवन में क्लेश हो
तिल देखना – कारोबार में लाभ
तिराहा देखना – लडाई झगडा हो
तितली पकड़ना – नई संतान हो
तिजोरी बंद करना – धन वृद्धि हो
तिजोरी टूटती देखना – कारोबार में बढोतरी
तिलक करना – व्यापार बढे
तूफान देखना या उसमे फँसना – संकट से छुटकारा मिले
तेल या तेली देखना – समस्या बढे
तोलना – महंगाई बढे
तोप देखना -शत्रु पर विजय
तोता देखना – ख़ुशी मिले
तोंद बढ़ी देखना – पेट में परेशानी हो
तोलिया देखना – स्वास्थ्य लाभ हो

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

सपने में दिखे मंदिर का झंडा तो मिलता है शुभ समाचार, पानी से भरी टंकी दिखे तो हो सकता है कुछ अशुभ

सपने में दिखे जंगल तो दूर हो सकती हैं परेशानियां, ये हैं ज अक्षर से शुरू होने वाले 25 सपने और उनके फल

सपने में दिखे छतरी तो मिल सकता है मुसीबतों से छुटकारा, जानिए छ अक्षर से शुरू होने वाले शुभ-अशुभ सपने

सपने में दिखे चंद्रग्रहण तो बिगड़ सकते हैं सारे काम, ये हैं च अक्षर से शुरू होने वाले 51 सपने और उनके फल

सपने में दिखे घड़ी तो जाना पड़ सकता है यात्रा पर, ये हैं घ अक्षर शुरू होने वाले सपने और उनके फल

सपने में स्वयं को कब्र खोदते हुए देखें तो हो सकता है धन लाभ, ये हैं क अक्षर से शुरू होने वालों सपनों का फल

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 6 December 2025: बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश, किसके लिए शुभ-किसके लिए अशुभ?
Mangal Gochar 2025: मंगल बदलेगा राशि, 5 राशि वालों पर टूटेगी मुसीबत-हर काम में मिलेगी असफलता