सार

कुछ लोग सपनों को केवल एक भ्रम मानते हैं तो कुछ इसे अपनी लाइफ से जोड़कर देखते हैं। ज्योतिष शास्त्र में सपनों से जुड़ी कई बातें और उनके फलों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

उज्जैन. आज हम आपको ज अक्षर शुरु होने वाले सपने तथा उनके फलों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

जंगल देखना– कष्ट दूर हो
जहाज देखना– दुर्घटना में फंसने का सूचक
जमघट देखना– कार्य की प्रशंषा मिलेगी
जयकार सुनना- संकट में पड़ना
जलना– मान सम्मान की प्राप्ति
जटाधारी साधु देखना– शुभ लक्षण
खाली जंजीर देखना– इल्जाम लगेगा
स्वयं को जंजीर में जकडे देखना– समस्याओ से छुटकारा
जल देखना– संकट आएगा
जड़े देखना-शुभ स्वप्न
जमीन खोदना– कठिनाई से लाभ हो
जलेबी खाना– सुख सुविधाय बढे
जलता घर देखना- बीमारी परेशानी बढे
जलता मुर्दा देखना– शुभ समाचार
जादू देखना या करना- धन हानि
जाल देखना (मकडी का)– शुभ लक्षण
जाल देखना (मछली का)- संकट का संकेत
जामुन खाना या देखना– यात्रा पर जाना पड़े
जलूस देखना- नौकरी में उनत्ति हो
जूते से पीटना– मान सम्मान बढे
जूते से स्वयं पीटना– मान सम्मान मिलेगा
जेब खाली देखना- अशुभ है
जेब भरी देखना- खर्च अधिक होने का सूचक
जेल से छूटना– कार्य में सफलता
जोकर देखना– समय बर्बाद हो

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

सपने में दिखे छतरी तो मिल सकता है मुसीबतों से छुटकारा, जानिए छ अक्षर से शुरू होने वाले शुभ-अशुभ सपने

सपने में दिखे चंद्रग्रहण तो बिगड़ सकते हैं सारे काम, ये हैं च अक्षर से शुरू होने वाले 51 सपने और उनके फल

सपने में दिखे घड़ी तो जाना पड़ सकता है यात्रा पर, ये हैं घ अक्षर शुरू होने वाले सपने और उनके फल

सपने में स्वयं को गधे की सवारी करते देखें तो मिलता है शुभ समाचार, ये हैं ग अक्षर से शुरू होने वाले 25 सपने

सपने में खरबूज दिखे तो मिलती है सफलता, ये हैं ख अक्षर से शुरू होने वाले 21 सपने और उनके फल

सपने में स्वयं को कब्र खोदते हुए देखें तो हो सकता है धन लाभ, ये हैं क अक्षर से शुरू होने वालों सपनों का फल