Dreams: सपने में दिखे वसीयत तो घर में तनाव बढ़ सकता है तनाव, शंख दिखे तो मिलते हैं शुभ फल

हर इंसान अपने सपनों के मतलब को जानना, समझना चाहता है, लेकिन जवाब हर किसी को मिले ये जरूरी तो नहीं। जानिए व और श अक्षर से शुरू होने वाले सपने और उनके फलों के बारे में।

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 28 2021, 02:01 AM IST

उज्जैन. एक स्टडी के मुताबिक एक इंसान औसतन रात में 4 सपने (Dreams) और एक साल में 1,460 सपने देखता है। यहां तक कि नेत्रहीन व्यक्ति भी सपने देखते हैं। 60 प्रतिशत लोग अपने सपने को पूरी तरह से भूल जाते हैं। लोगों को कभी भी यह याद नही रहता कि उनका सपना कहां से शुरू हुआ था। कुछ लोग सपनों को भविष्य की घटनाओं से जोड़कर देखते हैं। हर इंसान अपने सपनों के मतलब को जानना, समझना चाहता है, लेकिन जवाब हर किसी को मिले ये जरूरी तो नहीं। आगे जानिए व और श अक्षर से शुरू होने वाले सपने और उनके फलों के बारे में…

व स्वप्न फल (Swapna Phal)
वसीयत करना- भूमि सम्बन्धी विवाद हो, घर में तनाव बढ़े
वकील देखना– कठिनाई बढ़े, झगड़ा हो
वजीफा पाना- काम में असफलता मिले, धनहानि हो
वरमाला देखना या डालना- घर में कलेश हो, मित्र से लड़ाई हो
वायदा करना– झूठ बोलने की आदत पढ़े
विदाई समारोह में भाग लेना – व्यापार में तेजी आये , धन वृद्धि हो
विमान देखना – धन हानि हो
विस्फोट देखना या सुनना – नया कारोबार शुरू हो , बड़े व्यक्तियों से मुलाकात हो
वीणा बजाना (स्वयं द्वारा) – धन धान्य तथा समृद्धि प्राप्त हो
वीणा बजाना – शोक समारोह में शामिल होना पड़े, (दूसरों द्वारा) मानसिक कष्ट हो
वृद्धा देखना – अशुभ समाचार मिले

श स्वप्न फल (Swapna Phal)
शंख बजाना, देखना, सुनना – शुभ समाचार
शंकरजी को देखना – सुखो में वृद्धि
शरबत देखना – बीमारी दूर हो
शतरंज देखना – समय व्यर्थ में बर्बाद हो
शराब देखना – बिना कमाया धन मिले
शराब पीना – धन वृद्धि हो
शमा (दीपक) देखना – मान सम्मान में वृद्धि हो
शहद की मक्खी देखना – धन वृद्धि हो
शहद देखना – शुभ कार्यो में रूचि बढे
शरीफा खाना या देखना – स्वस्थ्य में लाभ हो
शहतूत देखना – अच्छा भोजन मिले
शहनाई बजाना या देखना – दुखद समाचार मिले
शमशान पर जाना – आयु वृद्धि हो
शहर को जाना – धन वृद्धि हो
शहर का विनाश देखना – अपना निवास स्थान खाली करना पड़े
शव के साथ चलना – भाग्य वृद्धि
शरीर की मालिश करना – रोग बढे
शमियाना देखना – धन वृद्धि हो
श्राद्ध करना – अच्छा समय आने की सूचना
शाल ओड़ना -अपयश मिले
शार्क मछली देखना – विदेश यात्रा हो
शिकार करना – परिवार पर संकट आये
शीशा देखना – लम्बी बीमारी आये
शीशा तोड़ना – परेशानी आये
शेर देखना – शत्रु पर विजय हो
शोक होना – घर में उत्सव का आयोजन हो

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

Dreams: सपने में दिखे देवी लक्ष्मी का चित्र तो बढ़ता है धन और सुख-सौभाग्य

Dreams: सपने में दिखे डाकिया तो मिल सकता है शुभ समाचार, राक्षस दिखे तो आ सकता है संकट

सपने में दिखे मुर्दा तो दूर हो सकती है आपकी चिंता, यमराज दिखे तो बीमारी से मिलता है छुटकारा

Dreams: सपने में दिखे भूचाल तो सकता है संकट, खाली थाली दिखे तो मिल सकती है सफलता

Dreams: सपने में दिखे बरसात तो बढ़ती है खुशहाली, बाल गिरते देखें तो हो सकती है धन की कमी

Share this article
click me!