सार
ज्योतिष (Astrology) की ही एक विधा है स्वप्न शास्त्र। इसके अंतर्गत सपनों तथा उनके फलों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। इस ग्रंथ में हर अक्षर से जुड़े सपनों के बारे में जानकारी दी गई है। भारतीय समाज में शकुन-अपशकुन (Shakun-apshakun) को लेकर कई मान्यताएं हैं। सपने भी इन्हीं में से एक है।
उज्जैन. सपने हमारे जीवन का एक हिस्सा है। भले ही सपनों का हकीकत की दुनिया से कोई लेना-देना न हो, लेकिन फिर भी वे हमारे जीवन को किसी न किसी तरह से प्रभावित जरूर करते हैं। आज हम आपको ल अक्षर से शुरू होने वाले सपने तथा उनके फलों के बारे में बता रहे हैं…
ल अक्षर से शुरू होने वाले सपने
लक्ष्मी का चित्र देखना- धन तथा सुख सौभाग्य की वृद्धि हो
लंगर खाना या देखना- धन वृद्धि हो, व्यवसाय में तेजी आये
लंगूर देखना- शुभ समाचार मिले
लंगोटी देखना- आर्थिक कठिनाई बढ़े
लकीर खींचना- गृह कलेश बढ़े, अनावश्यक झगडे हो
लटकना या लटकते हुए देखना- सोचा हुआ काम शीघ्र बने, आर्थिक समृद्धि बढ़े
लड़का गोद में देखना (अपना)– धन वृद्धि हो, व्यवसाय में तेजी आए
लड़का गोद में देखना (अनजान)– परेशानी बढ़े, घर में कलेश हो
लड़ना (विद्रोहियों के साथ) – देश तथा समाज में अशांति फैले
लगाम देखना- मान-सम्मान बढ़े, धन वृद्धि हो
लक्कड़ बाघ देखना– नयी मुसीबतें आने का संकेत
लपटें देखना– परिवार में शान्ति बढ़े, झगडा ख़तम हो
लाल आँखे देखना– शुभ फल की प्राप्ति
लालटेन जलना– चलते हुए काम में रोडा अटके
लालटेन बुझाना– अनेक समस्या स्वयं निपट जाए
लाट या मीनार देखना- आयु वृद्धि हो, सुख शान्ति बढ़े
लाठी देखना- सुख शांति में वृद्धि हो ,अच्छे सहयोगी मिले
लाल टीका देखना- सत्संग से लाभ हो, कामों में सफलता मिले
लाल वस्त्र दिखाई देना – धन नाश हो ,खतरा बढे
लाल आकाश में देखना- लड़ाई-झगड़ा व् आतंक में वृद्धि, धन तथा देश की हानि हो
लिबास (अपने कपडे) सफ़ेद देखना– सुख, शान्ति तथा समृद्धि में वृद्धि हो
लिबास हरा देखना– धन दौलत बढे , स्वस्थ्य अच्छा हो
लिबास पीला देखना- स्वस्थ्य में खराबी आये ,चोरी हो
लिबास मैला देखना- धन हानि हो ,खराब समय आने वाला है
लिफाफा खोलना- समाज में मानहानि हो, गुप्त बात सामने आये
लोहा देखना– काफी मेहनत करने के बाद सफलता मिले
लोहार देखना– मान सम्मान बढे, शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो
लौकी देखना या खाना- शुभ समाचार मिले धन वृद्धि हो, नौकरी में पदोन्नति हो
स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें
Dreams: सपने में दिखे डाकिया तो मिल सकता है शुभ समाचार, राक्षस दिखे तो आ सकता है संकट
सपने में दिखे मुर्दा तो दूर हो सकती है आपकी चिंता, यमराज दिखे तो बीमारी से मिलता है छुटकारा
Dreams: सपने में दिखे भूचाल तो सकता है संकट, खाली थाली दिखे तो मिल सकती है सफलता
Dreams: सपने में दिखे बरसात तो बढ़ती है खुशहाली, बाल गिरते देखें तो हो सकती है धन की कमी
सपने में धनुष दिखे तो सभी कामों मिलती है सफलता, फूल दिखे तो लाइफ में मिलती हैं खुशियां