सपनों की अपनी एक अलग ही दुनिया है। कुछ लोग इसे केवल एक भ्रम मानते हैं तो कुछ इसे अपनी लाइफ से जोड़कर देखते हैं।
उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र में सपनों से जुड़ी कई बातें और उनके फलों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। आज हम आपको आ अक्षर शुरु होने वाले सपने तथा उनके फलों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…
आ अक्षर से शुरू होने वाले सपने और उनके फल
आइना देखना – इच्छा पूरण हो, अच्छा दोस्त मिले
आइना में अपना मुहं देखना – नौकरी में परेशानी , पत्नी में परेशानी
आसमान देखना – ऊंचा पद प्राप्त हो
आसमान में स्वयं को देखना – अच्छी यात्रा का संकेत
आसमान में स्वयं को गिरते देखना – व्यापार में हानि
आग देखना – गलत तरीके से धन की प्राप्ति हो
आग जला कर भोजन बनाना – धन लाभ , नौकरी में तरक्की
आग से कपडा जलना – अनेक दुख मिले , आँखों का रोग
आजाद होते देखना – अनेक चिन्ताओ से मुक्ति
आलू देखना – भरपूर भोजन मिले
आंवला देखना – मनोकामना पूर्ण न होना
आंवला खाते देखना – मनोकामना पूर्ण होना
आम खाते देखना – धन और संतान का सुख
आलिंगन देखना औरत का पुरुष से – पति से बेवफाई की सूचना
आलिंगन देखना पुरुष का पुरुष से- शत्रुता बढ़ना
आत्महत्या करना या देखना – लम्बी आयु
आरा चलता हुआ देखना – संकट शीघ्र समाप्त होगे
आवेदन करना या लिखना – लम्बी यात्रा हो
आश्रम देखना – व्यापार में घाटा
आइसक्रीम खाना – सुख शांति मिले
स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें
कितने समय में मिलता है सपनों का फल, किस तरह के सपनों के बारे में दूसरों को नहीं बताना चाहिए?
सपने में दिखे शंख या बारिश तो समझिए चमकने वाली है आपकी किस्मत, दूर होंगी परेशानियां
सपने में दिखे काली बिल्ली, खूंखार जंगली जानवर या चमगादड़ तो हो जाएं सावधान, हो सकता है कुछ बुरा
सपने में दिखे सांप का बिल या मधुमक्खी का छत्ता तो जानिए किस बात का संकेत है ये