बुधवार को नहीं करना चाहिए पैसों का लेन-देन और पश्चिम दिशा में यात्रा, ध्यान रखें ये बातें भी

हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन का विशेष महत्व बताया गया है। हर दिन का एक विशेष ग्रह और देवता भी हैं। इसी क्रम में बुधवार के स्वामी भगवान श्रीगणेश हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2021 2:52 AM IST / Updated: Jul 05 2021, 10:57 AM IST

उज्जैन. बुधवार को गणपति महाराज की पूजा-आराधना करने से लोगों के समस्त प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। बुधवार से जुड़े कई नियम और परंपराएं भी बताई गई हैं। आगे जानिए इस दिन कौन-से 5 काम नहीं करना चाहिए…

उधार लेन-देन
बुधवार को उधार में लेन-देन करना शुभ नहीं होता है। इससे आर्थिक मामलों में कामयाबी नहीं मिलती हैं। इस दिन उधार में दिया गया पैसा अथवा लिया गया धन लाभकारी नहीं होता है। यह कर्ज आर्थिक हानि की ओर ले जाता है। इसलिए ध्यान से बुधवार को कर्ज का लेनदेन न करें।

पश्चिम दिशा की ओर यात्रा
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, बुधवार को पश्चिम दिशा की ओर दिशाशूल होता है। इस दिन पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करना शुभ नहीं माना जाता है। अगर जरूरी नहीं हो तो बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की ओर यात्रा न करें।

न करें निवेश
बुधवार को आर्थिक निवेश करना हानि का सौदा हो सकता है। आर्थिक हानि से बचने के लिए बुधवार के दिन भूलकर भी निवेश न करें। निवेश करने के लिए सबसे उत्तम दिन शुक्रवार का होता है।

काले वस्त्रों का प्रयोग
अपने दांपत्य जीवन को सुखी और पति की लंबी और दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं को बुधवार को काले वस्त्रों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

कड़वे वचन
बुध ग्रह वाणी और संवाद का कारक होता है। बुधवार को कड़वे वचन का प्रयोग करना बुध ग्रह को कमजोर बनाता है। इसलिए आज के दिन किसी को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। सभी के साथ मधुर और प्रेम से बात करने से आपके जीवन की आर्थिक परेशानियां भी दूर हो जाएंगी और घर में धन-समृद्धि आएगी।

हिंदू धर्म ग्रंथों की इन शिक्षाओं के बारे में भी पढ़ें

अपने जन्मदिन पर सभी को करना चाहिए ये 5 काम, इनसे हमें मिलते हैं शुभ फल

परंपरा: भगवान श्रीगणेश का प्रतीक है स्वास्तिक, इसके उपायों से घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि

नवग्रहों के राजा हैं सूर्यदेव, हर व्यक्ति के जीवन पर डालते हैं शुभ-अशुभ प्रभाव, इस विधि से करें आराधना

मान्यता: सप्ताह के इन 3 दिनों में नए कपड़े पहनने से बचना चाहिए, जरूरी हो तो इस बात का ध्यान रखें

भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा में ध्यान रखनी चाहिए ये बातें, कौन-से फूल चढ़ाएं और कौन-से नहीं?

Share this article
click me!