धन हानि का संकेत देती हैं हथेली की ये रेखाएं, इससे बचने के लिए करें ये आसान उपाय

Published : Jul 04, 2021, 09:06 AM ISTUpdated : Jul 04, 2021, 01:47 PM IST
धन हानि का संकेत देती हैं हथेली की ये रेखाएं, इससे बचने के लिए करें ये आसान उपाय

सार

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार रेखाओं को देखकर व्यक्ति के जीवन में धन की स्थिति को भी जाना जा सकता है। जहां हाथों की लकीरें व्यक्ति को धनवान बनाती हैं, ठीक उसी तरह ये उसे निर्धन भी बना सकती हैं।

उज्जैन. हथेली में रेखाओं की कुछ ऐसी स्थितियां बताई गई हैं जिनके कारण व्यक्ति को धन हानि का सामना करना पड़ता है। हालांकि यदि आप समय रहते ही अगर इन स्थितियों को समझकर कुछ उपाय कर लेते हैं तो धन हानि से बचा जा सकता है। आगे जानिए कब होती है धन हानि और क्या हैं इससे बचने के उपाय…

1. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा हृदय रेखा पर रुक जाए या फिर हथेलियां बिना की वजह सख्त हों तो ऐसे लोगों को धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उपाय- ऐसे लोगों को धन हानि से बचने के लिए अपने ऑफिस या दुकान पर महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना कर रोज इसकी पूजा करनी चाहिए, लेकिन इसके पूर्व किसी योग्य हस्तरेखा विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

2. किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा धुंधली हो या शनि, बुध और गुरु पर्वत दबा हुआ हो तो ऐसे व्यक्ति को धन संबंधी समस्याएं लगी रहती हैं। इन लोगों को व्यापार में भी धन हानि का सामना करना पड़ता है।
उपाय- ऐसे लोगों को मां बगलामुखी की आराधना करनी चाहिए। इससे इनकी समस्या दूर हो सकती है।

3. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा एकदम सीधी हो या फिर भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा पर रुक गई हो, तो भी उसे रुपए पैसों की परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार धन संबंधी समस्याएं बहुत अधिक बढ़ जाती हैं।
उपाय- इस समस्या के निदान के लिए शनिदेव की पूजा आराधना करना विशेष शुभ रहता है।

4. किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा शुरुआत से लेकर अंत तक मोटी हो या फिर जीवन रेखा के पास उपस्थित हो, तो ऐसे में लोगों को जीवनभर धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उपाय- ऐसे व्यक्ति को नवग्रह पूजन और गृह शुद्धि करवानी चाहिए।

हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें

हथेली और शरीर के ये निशान देते हैं राजयोग के संकेत, ऐसे लोगों पर बनी रहती है देवी लक्ष्मी की कृपा

किस्मत वाले होते हैं वे लोग जिनके शरीर पर यहां होते हैं तिल, बहुत कम समय में बन जाते हैं धनवान

हथेली की ये 5 रेखाएं और निशान बनाते हैं धनवान, ऐसे लोग बनते हैं सफल बिजनेसमैन और पाते हैं सम्मान

माथे पर होती है 7 ग्रहों की रेखाएं, इन्हें देखकर भी जान सकते हैं किसी व्यक्ति से जुड़ी खास बातें

हथेली की रेखाओं से जानिए विवाह से जुड़ी खास बातें, कैसा होगा आपका जीवनसाथी?

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 7 December 2025: चंद्र-मंगल बदलेंगे राशि, जानें आपकी लाइफ पर कैसा होगा असर?
Aaj Ka Rashifal 6 December 2025: बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश, किसके लिए शुभ-किसके लिए अशुभ?