अपने नाम के अल्फाबेट्स को इस विधि से जोड़कर मालूम करें अपना लकी नंबर और खास बातें

A से Z तक सभी अल्फाबेट्स के लिए अलग-अलग नंबर तय किए गए हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति के नाम के अल्फाबेट्स को जोड़कर भाग्यशाली अंक मालूम किया जा सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2020 3:00 AM IST / Updated: Nov 28 2020, 11:12 AM IST

उज्जैन. A से Z तक सभी अल्फाबेट्स के लिए अलग-अलग नंबर तय किए गए हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति के नाम के अल्फाबेट्स को जोड़कर भाग्यशाली अंक मालूम किया जा सकता है। उन नबंरों को जोड़कर खास अंक मालूम किया जाता है। यहां जानिए कीरो की अंक विद्या के अनुसार, नाम के अल्फाबेट्स किस प्रकार जोड़े जाते हैं...

A = 1, B = 2
C = 3, D =4
E = 5, F = 8
G = 3, H = 5
I = 1, J = 1
K = 2, L = 3
M = 4, N = 5
O = 7, P = 8
Q = 1, R = 2
S = 3, T= 4
U = 6, V = 6
W = 6, X = 5
Y = 1, Z = 7

ऐसे जोड़िए अपने नाम के अक्षर...

मान लीजिए किसी व्यक्ति का नाम राम है।

राम नाम के अल्फाबेट्स हैं RAM
R = 2
A = 1
M = 4
2+1+4 = 7

इस प्रकार राम नाम का लकी अंक 7 है। अगर किसी व्यक्ति के नाम का योग 2 अंकों में आ रहा हो जैसे 26 तो 2+6= 8, उसका शुभ अंक 8 होगा।

अंक 1

जिन लोगों के नाम के अल्फाबेट्स का जोड़ 1 आ रहा है, उनकी इच्छाएं काफी अधिक होती हैं। ये लोग अपने कार्य में आ रही सभी परेशानियों को दूर कर लेते हैं।

अंक 2

यदि नाम का जोड़ 2 आ रहा है तो व्यक्ति में कभी-कभी आत्मविश्वास की कमी होती है। जिससे वे कार्यों में परेशानियों का सामना करते हैं।

अंक 3

इस अंक वाले लोग विशेष योग्यता रखते हैं। हर काम को अपने अलग अंदाज में करना पसंद करते हैं। ये लोग अपने लक्ष्य तक कड़ी मेहनत करते हुए पहुंच जाते हैं।

अंक 4

जिन लोगों के नाम का जोड़ 4 आ रहा है, वे किसी व्यक्ति से आसानी से दोस्ती नहीं करते हैं। दोस्ती करते हैं तो पूरी ईमानदारी से निभाते हैं।

अंक 5

इस अंक वाले लोग बुद्धिमान होते हैं और किसी काम में जल्दी निर्णय ले लेते हैं। ये लोग उन कामों से बचते हैं, जिनमें समय अधिक लगता है।

अंक 6

नाम के अल्फाबेट्स का जोड़ 6 आ रहा है तो व्यक्ति का झुकाव अपने जीवन साथी या प्रेम की ओर अधिक रहता है। ये लोग सुख-सुविधाओं के साथ जीवन व्यतीत करते हैं।

अंक 7

इस अंक वाले लोग कल्पना से जुड़े हुए काम करना अधिक पसंद करते हैं। कल्पना से जुड़े काम जैसे पेंटिंग, लेखन आदि। इन लोगों की रुचि पुरानी परंपराओं में नहीं होती हैं।

अंक 8

जिन लोगों के नाम का जोड़ 8 आ रहा है, उनका झुकाव धर्म की ओर रहता है। अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं।

अंक 9

इन लोगों को गुस्सा बहुत जल्दी आता है, लेकिन शांत भी हो जाता है। ये लोग जिस काम को हाथ में लेते हैं, उसे पूरा करके ही चैन की सांस लेते हैं।

अंक ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

न्यूमरोलॉजी: डेट ऑफ बर्थ से भी जान सकते हैं कौन बन सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर 

डेट ऑफ बर्थ के अनुसार घर में इस दिशा में रखें खास चीजें, इससे बढ़ता है आपका गुडलक

अंक ज्योतिष: सूर्य अंक से जानिए कैसा होगा आपका भविष्य और नेचर से जुड़ी खास बातें

डेट ऑफ बर्थ के अनुसार अपनी जेब में रखें खास रंग का पर्स, इससे बढ़ सकता है गुड लक

जन्मतिथि से जानें कौन-सा बिजनेस या जॉब आपके लिए हो सकता है लकी

Share this article
click me!