Chandra Grahan 2022: 16 मई को होगा चंद्रग्रहण, इस दौरान कौन-से काम करने से बचना चाहिए, क्या जानते हैं आप?

हम बचपन से ही सूर्य व चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2022) के बारे में सुनते आ रहे हैं। प्राचीन काल से ही हमारे देश में ग्रहण से जुड़ी कई मान्यताएं और परंपराएं प्रचलित हैं। जैसे ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए, सोना नहीं चाहिए आदि।

उज्जैन. ग्रहण से जुड़ी सभी मान्यताओं के पीछे कोई न कोई वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक या धार्मिक कारण माने गए हैं। इस बार साल का पहला चंद्रग्रहण 16 मई, सोमवार को होने जा रहा है। हालांकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसकी कोई मान्यता नहीं रहेगी, लेकिन जिन देशों में ये दिखाई देगा, वहां इसका प्रभाव जरूर माना जाएगा। इस मौके पर हम आपको ग्रहण से जुड़ी कुछ मान्यताओं और उनके पीछे छिपे तथ्यों के बारे में बता रहे हैं। आगे जानिए ग्रहण से जुड़ी मान्यताएं और उसके तथ्य…

ग्रहण के दौरान खाने की चीजों में तुलसी क्यों रखते हैं? (Why keep Tulsi in the food items during the eclipse?)
धार्मिक मान्यताओं के अनसुर ग्रहण के दौरान हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस की संख्या अचानक बहुत बढ़ जाती है। जिसका हानिकारक प्रभाव खाद्य पदार्थों पर भी होता है। ये सूक्ष्म जीव भोजन को दूषित कर देते हैं, जिसके कारण ये खाने योग्य नहीं रह जाते। अगर इन खाने की चीजों में तुलसी के पत्ते रख दिए जाएं तो खाने योग्य बने रहते हैं क्योंकि तुलसी के पत्तो में एंटीबायोटिक गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया और वायरस को पनपते नही देते और भोजन को सुरक्षित रखते हैं। 

ग्रहण के दौरान मंदिरों के दरवाजे बंद क्यों कर दिए जाते हैं? (Why are the doors of temples closed during an eclipse?)
हिंदू धर्म में मान्यता है कि ग्रहण के दौरान निगेटिव शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है। इसका प्रभाव मंदिरों के गर्भगृह तक न पहुंचें इसलिए मंदिरों के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। इसके बाद जैसे ही ग्रहण समाप्त होता है, मंदिरों को पानी से धोया जाता है और साफ-सफाई की जाती है। घर के मंदिरों में ग्रहण के बाद साफ करना चाहिए और भगवान की प्रतिमाओं को भी साफ पानी से स्नान करवाने के बाद पुन: मंदिर में रखना चाहिए। 

Latest Videos

ग्रहण के दौरान ये काम भी न करें (what should not work in eclipse)
1.
ग्रहण के दौरान भोजन न करें। नहीं तो सेहत खराब हो सकती है। 
2. ग्रहण काल में तुलसी के पौधे को टच ना करें। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता। 
3. ग्रहण काल में सोने से बचें। इससे भी अशुभ फल मिलने की आशंका रहती है।
4. ग्रहण काल में सहवास ना करें। इस समय होने वाली संतान में निगेटिविटी अधिक होती है।

ये भी पढ़ें-

Chandra Grahan 2022: 16 मई को चंद्रमा दिखेगा ‘खूनी लाल’, क्यों होगा ऐसा? जानिए ग्रहण से जुड़ी खास बातें


Chandra Grahan 2022 date and Time: चंद्रग्रहण से जुड़े हर सवाल का जवाब है यहां, जानिए जो आप जानना चाहते हैं

Chandra Grahan 2022: 16 मई को किस राशि में होगा चंद्र ग्रहण? संभलकर रहें इस राशि के लोग और ध्यान रखें ये बातें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज