25 मई को बुध बदलेगा राशि, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगा देश का प्रभाव, जानें किस राशि पर कैसा होगा असर

बुध ग्रह 25 मई को राशि बदलकर मिथुन में आ रहा है और 25 जुलाई को कर्क में जाएगा। इस ग्रह की चाल में बदलाव होने से 5 राशियों के लिए अच्छा समय शुरू हो जाएगा। वहीं, कर्क और मीन राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा।

उज्जैन. 5 राशियों के लिए मिला-जुला समय रहेगा। पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, बुध के राशि बदलने से देश की अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव हो सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रभाव बढ़ेगा। इस ग्रह के प्रभाव से व्यापार भी बढ़ेगा। कंठ का कारक ग्रह होने की वजह से इस ग्रह के राशि बदलने पर गले से जुड़ी बीमारियों में लोगों को राहत मिल सकती है।

इन 5 राशियों के लिए शुभ
मिथुन राशि में बुध के आ जाने से वृष, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि वाले लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा। इन राशियों के लोगों को जॉब और बिजनेस में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। रुका हुआ पैसा मिलने के भी योग बन रहे हैं। लेन-देन और निवेश में फायदा हो सकता है। इसके अलावा इन राशियों के लोग बड़े कामकाज की योजनाएं बनाएंगे। इन लोगों की तर्क शक्ति भी बढ़ेगी।

इन 5 राशियों के लिए सामान्य
बुध के राशि परिवर्तन से मेष, मिथुन, तुला, धनु और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए समय सामान्य रहेगा। इन 5 राशि वाले लोगों के सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। कामकाज को लेकर नए और बड़े लोगों से मुलाकात हो सकती है। रोजमर्रा के कामों में मेहनत भी ज्यादा करनी पड़ेगी। दौड़-भाग बनी रहेगी। साथ ही लेन-देन और निवेश सोच-समझकर करना होगा। सेहत के मामलों में इन राशि वालों को संभलकर रहना होगा।

इन 2 राशियों के लिए अशुभ
मिथुन राशि में बुध के आने से कर्क और मीन राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा। इन 2 राशियों के लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। सेविंग खत्म होने और निवेश में नुकसान होने की आशंका है। लेन-देन में भी सावधानी रखनी होगी। किस्मत का साथ नहीं मिल पाएगा। नसों से संबंधी रोग हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के कामकाज में बदलाव और स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना